Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

साउथ अफ्रीका ने T20I में 13वीं बार बनाया 200 का स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे भारत अब भी नंबर 1

साउथ अफ्रीका की टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 13वीं बार 200 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 16 Feb 2020 09:35 PM (IST)
Hero Image
साउथ अफ्रीका ने T20I में 13वीं बार बनाया 200 का स्कोर, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे भारत अब भी नंबर 1

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेंबा बावुमा  और हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये 13वां मौका है जब साउथ अफ्रीका ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। कमाल की बात ये रही कि इतने बड़े लक्ष्य को बावजूद इंग्लैंड ने इस मैच को जीत लिया और टी 20 सीरीज 2-1 से  अपने नाम कर ली। 

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा पर भारत अब भी नंबर एक पर

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 13वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये कमाल 12 बार किया था। प्रोटियाज अब टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है। इस मामले में अब भी टीम इंडिया पहले स्थान पर है जिसने 17 बार अब तक ये कमाल किया है। 

T20I में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली टॉप पांच टीमें

भारत- 17 बार

साउथ अफ्रीका - 13 बार

ऑस्ट्रेलिया - 12 बार

न्यूजीलैंड - 9 बार

इंग्लैंड- 9 बार

साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड की पारी

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 33 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 66 रन बनाए तो वहीं ओपनर बल्लेबाज तेंबा बावुमा ने 24 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 35 रन, वेंनडर दुसैं ने 11 रन, डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 11 रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने जोस बटलर के 57 रन, जॉनी बेयरस्टो के 64 रन और कप्तान मोर्गन की तूफानी 22 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी के दम पर इस मैच को जीत लिया। इंग्लैंड ने इस मैच को 19.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते ही जीत लिया और टी 20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।