Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku-Saroj Wedding Postponed: रिंकू ने अपने पहले प्यार के खातिर टाल दी शादी, प्रिया भी कारण जानकर फिर दिल हार बैठेंगी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:02 PM (IST)

    Rinku Singh Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी, जो पहले 18 नवंबर 2025 को तय मानी जा रही थी, उसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। 

    Hero Image

    Rinku-Saroj Wedding Postponed: रिंकू ने अपने पहले प्यार के खातिर टाल दी शादी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (MP Priya Saroj) और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की शादी टलने की खबर सामने आई है।

    फैंस इन दोनों की शादी को लेकर काफी उत्सुक थे। दोनों की शादी की तारीख पहले से तय थी, जो कि 18 नवंबर 2025 को होनी थी, लेकिन अब फैंस को उनकी शादी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। अब 18 नवंबर को रिंकू-प्रिया सात फेरे नहीं लेंगें, क्योंकि उनकी शादी की डेट टल गई है। आइए जानते हैं फिर अब कब रिंकू-प्रिया की शादी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rinku Singh और Priya Saroj की टली शादी

    दरअसल, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (Rinku-Saroj Wedding Postponed) की 8 जून 2025 को सगाई हुई थी। दोनों ने लखनऊ के एक होटल में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी। प्रिया ने सगाई के बाद रिंकू संग अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए ये लिखा था कि तीन साल के इंतजार के बाद ये कीमती पल आया है।

    वहीं, सगाई के बाद दोनों के परिवार वाले शादी की तैयारियों में जुट गए थे। 18 वनंबर को दोनों की शादी वाराणसी के होटल ताज में तय की गई थी, लेकिन अब खबर सामने आई है कि उनकी शादी को टाल दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Rinku-Priya Wedding: ओह! तो 18 नवंबर को रिंकू-प्रिया की तय शादी इस वजह से टल गई; कारण जानकर क्रिकेटर पर आ जाएगा प्‍यार

    image

    Rinku Singh और Priya Saroj की शादी क्यों टली?

    रिंकू-प्रिया की शादी टलने की वजह क्या?

    रिंकू-प्रिया (Rinku-Saroj Wedding Postponed) की शादी टलने का कारण रिंकू का बिजी शेड्यूल है। आईपीएल में छक्कों की बरसात करने वाले रिंकू अक्टूबर से फरवरी के बीच घरेलू क्रिकेट में प्रदेश की टीम की तरफ से खेलेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। 

    ऐसे में ये समझ आता है कि रिंकू ने पहले प्यार (क्रिकेट) के लिए शादी को टाल दिया। बता दें कि 2026 फरवरी के अंत में खेल से वक्त मिलने पर या आईपीएल 2026 के बाद रिंकू-प्रिया की शादी की डेट तय की जाएगी। दोनों परिवार ने यह भी तय किया है कि शादी वाराणसी में न करके कहीं अन्य जगह पर की जाएगी और यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी।

    4 साल पहले दिल्ली से शुरू हुई प्रेम कहानी

    रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी लगभग 4 साल पहले दिल्ली में शुरू हुई थी। रिंकू को KKR टीम के एक साथी खिलाड़ी ने प्रिया से मिलवाया था। वे फिर दोस्त बने और समय के साथ उनका रिश्ता प्यार में बदल गया जो अब जीवनभर के लिए बन गया।