Rinku Singh Engagement: स्टेज पर प्रिया हुईं इमोशनल, रिंकू हाथ थामे रहे... जया बच्चन समेत 300 VIP मेहमान पहुंचे
Rinku Singh Engagement रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई है। परिवारीजन रिश्तेदारों और मित्रों की उपस्थिति में रिंकू और प्रिया होटल सेंट्रम में प्री-इंगेजमेंट शूटिंग भी कराई है। सफेद शेरवानी में रिंकू और हल्के गुलाबी लहंगे में प्रिया सरोज एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज तक पहुंचे और विधि-विधान से रस्में पूरी कर रहे हैं। आयोजन में दोनों पक्षों से करीब 300 लोग आमंत्रित हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सपा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) ने एक दूसरे को लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में रिंग पहनाई। दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें रिंकू-प्रिया एक-दूजे का हाथ पकड़े हॉल में एंट्री करते नजर आ रहे हैं।
जब स्टेज पर रिंग सेरेमनी के लिए प्रिया रिंकू के साथ पहुंची तो वह काफी इमोशनल नजर आईं। रिंकू ने इस दौरान उन्हें संभाला और उनका हाथ थामे रखा। दोनों की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत 20 सांसद नजर आएं।
Rinku Priya Engagement: रिंकू ने प्रिया को पहनाई रिंग
दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh Engagement) ने सपा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) को लखनऊ के The Centrum Hotel में पूरे परिवार और कुल 300 मेहमानों के सामने रिंग पहनाई। उनके सगाई समारोह में अखिलेश यादव के साथ डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल समेत 20 सांसद नजर आएं, जिन्होंने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी। अखिलेश, डिंपल, जया के अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे। इन सभी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार भी इस फंक्शन में मौजूद रहे। इससे पहले रिंकू और प्रिया ने होटल के लॉन में फोटो शूट कराया ,जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इन सभी मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी गई। पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया था, जिससे उनकी होटल में एंट्री हुई।
रिंकू-प्रिया ने सगाई के बाद काटा केक
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के बाद केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया, जिसका वीडियो भी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Rinku-Priya Engagement: हाथों में हाथ थामे रिंकू-प्रिया ने की एंट्री, सगाई का वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
Lucknow, Uttar Pradesh: Cricketer Rinku Singh and SP MP Priya Saroj arrive for their engagement ceremony pic.twitter.com/cvfL5vHf8K
— IANS (@ians_india) June 8, 2025
बेटी सेलिब्रिटी हो या राजनेता जब मां बाप से दूर होती हैं तो आंसू आ जाते हैं*
Ring Ceremony में भावुक हो गईं सांसद प्रिया सरोज #RinkuSingh #PriyaSaroj #rinkusingh pic.twitter.com/9CI7Wq7sba
— MANISH YADAV (@ManishPDA) June 8, 2025
पूरा समाजवादी पार्टी परिवार पहुंचा क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज को शुभकामनाएं
Rinku Singh Priya Saroj दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं#Rinkusingh ❤️ #priyasaroj#rinkusingh pic.twitter.com/VgJL0lPING
— MANISH YADAV (@ManishPDA) June 8, 2025
रिंकू सिंह❤️ प्रिया सरोज#rinkusingh #priyasaroj pic.twitter.com/gMfVNtoQhQ
— Prerna Yadav (@prerna_yadav29) June 8, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।