नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया है। क्रिकेट के दोनों दिग्गजों को 26 मार्च को आईपीएल के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। जर्सी नंबर रिटायर करने की पुष्टि आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की।
आरसीबी ने ट्वीट किया, "जब हम आरसीबी के दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे तो जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर देंगे। एबी डिविलियर्स (17) और हेनरी गेल (333) को हमारा यह सम्मान होगा।"
आरसीबी के लिए खेले 156 मैच
गौरतलब हो कि जर्सी नंबर 17 डिविलियर्स का पर्याय बन गया था, जिन्होंने आरसीबी के लिए 11 सीजन (2011-2021) खेले। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के लिए 156 मैचों में 4,491 रन बनाए। करिश्माई दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने 2015 में नाबाद 133 के हाईस्कोर के साथ आरसीबी के लिए 37 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए थे।
Jersey numbers 17 and 333 will be retired forever as a tribute to @ABdeVilliers17 and @henrygayle, when we induct the legends of RCB into the Hall of Fame, at the #RCBUnbox presented by Walkers and Co.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/Ka2SaORSel
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2023
बात दें कि डिविलियर्स, जिन्होंने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की घोषणा की, उनका आरसीबी के लिए स्ट्राइक रेट 152 रहा। विराट कोहली के साथ, डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए पांच 100 से अधिक की साझेदारी की और दो 200 से अधिक की साझेदारी की। ऐसी दो साझेदारी करने वाली दुनिया की एकमात्र जोड़ी है।
गेल ने आईपीएल में खेली है 175 रन की पारी
वहीं, वेस्टइंडीज के हार्ड हिटर गेल सात सीजन (2011-2017) में आरसीबी के लिए खेले और उनकी जर्सी नंबर 333 विरोधी टीमों में खौफ पैदा करती थी। 2013 के आईपीएल सीजन के दौरान, जमैका के इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए 16 मैचों में 708 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें नाबाद 175 रन भी शामिल थे।
गेल ने आरसीबी में जाने से पहले 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया, जहां उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ सबसे लंबे समय तक काम किया। उन्हें 2018 में पंजाब किंग्स ने खरीदा था, जहां उन्होंने चार सीजन खेले थे।