Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी जिम्मेदारी नहीं है...', Prithvi Shaw ने रूमर्ड GF Akriti Agarwal संग की मस्ती, VIDEO तेजी से वायरल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:05 AM (IST)

    भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम इन दिनों एक्ट्रेस आकृति अग्रवाल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियो को डालते हुए देखा जा रहा है। दोनों को कुछ दिनों पहले साथ में मिलकर गणेश चतुर्थी मनाते हुए भी देखा गया था। अब आकृति ने एक व्लॉग की वीडियो शेयर की है जिसमें वो पृथ्वी संग लोनावाला छुट्टी मनाने गई है।

    Hero Image
    Prithvi Shaw Akriti Agarwal को कर रहे हैं डेट?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों उनका जीवन मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जहां एक तरफ उन पर सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगाए हैं, तो दूसरी तरफ उनकी चर्चा रूमर्ड गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकृति अग्रवाल के साथ खूब हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शॉ को हाल ही में मुंबई में आकृति के साथ देखा गया। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं।

    खासकर तब जब शॉ ने आकृति को उनके बर्थडे पर दिल वाला इमोजी देकर रिएक्ट किया। फैंस ने इसे उनके रिश्ते की कंफर्म मान लिया। अब दोनों की एक-साथ इंस्टाग्राम पर रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों छुट्टी मनाने गए हुए हैं।

    Prithvi Shaw Akriti Agarwal को कर रहे हैं डेट?

    दरअसल, 10 सितंबर को पृथ्वी शॉ रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति (Prithvi Shaw Rumored GF Akriti Agarwal) के साथ लोनावाला के लिए एक छोटी छुट्टी पर निकलते हुए देखे गए। आकृति ने इंस्टाग्राम पर एक व्लॉग और रील शेयर की, जिसमें दोनों को आपस में इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है।

    वीडियो में शॉ को डांस करते, जिपलाइन एक्टिविटी में हिस्सा लेते और मैदान से बाहर मजेदार पल बिताते देखा गया। आकृति ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'स्वागत है मेरे पहले मिनी व्लॉग में'।

    इस वीडियो में देखा जा रहा है जब आकृति आर्चरी करने के लिए गई तो इस दौरान पृथ्वी मजाक कर रहे हैं कि साइन करवा दिया है, इसे कुछ हो जाए तो मेरी जिम्मेदारी नहीं। इस पर आकृति कहती हैं यार ये कितना खराब हैं। दोनों की मस्ती भरा वीडियो देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

    कौन हैं आकृति अग्रवाल?

    लखनऊ में जन्मी और मुंबई के निर्मला मेमोरियल कॉलेज से पढ़ाई करने वाली आकृति (Who is Akriti Agarwal) ने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट क्रिएटर के तौर पर की। रिलेटेबल शॉर्ट वीडियो और ग्लैमरस फोटोशूट्स के जरिए उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खास पहचान बनाई।

    उनके यूट्यूब पर मौजूदा समय 70,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जल्द ही आने वाली उनकी फिल्म त्रिमुखा को लेकर माना जा रहा है कि यह उन्हें बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम में जगह दिला सकती है।

    इससे पहले शॉ का नाम मॉडल निधि तपाड़िया से जुड़ा था। निधि ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें धोखे और ब्रेकअप की ओर इशारा किया गया था। माना जा रहा है कि शॉ और निधि का रिश्ता खत्म हो चुका है। वहीं अब आकृति के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए फैंस मान रहे हैं कि इन दोनों का रिलेशन कंफर्म हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by AKRITI AGARWAL (@akritiagarwal7)

     यह भी पढ़ें- मुंबई कोर्ट ने Prithvi Shaw को एक मौका और देकर ठोका 100 रुपये का जुर्माना, युवा क्रिकेटर पर मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw किसे कर रहे हैं डेट? Ganesh Chaturthi के मौके पर साथ में स्पॉट हुई ये 'लेडी'; फोटो तेजी से VIRAL