Prithvi Shaw किसे कर रहे हैं डेट? Ganesh Chaturthi के मौके पर साथ में स्पॉट हुई ये 'लेडी'; फोटो तेजी से VIRAL
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया। उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर आकृति अग्रवाल ने शेयर की। इस दौरान आकृति को पृथ्वी के साथ खड़े होता हुआ देखा जा रहा है। ऐसे में फैंस ये जानने को बेताब हैं कि आकृति कौन हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर लाइमलाइट में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट मैच की वजह से नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से वह छाए हुए हैं। 27 अगस्त को पृथ्वी ने गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया।
उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर आकृति अग्रवाल ने शेयर की। इस दौरान आकृति को पृथ्वी के साथ खड़े होता हुआ देखा जा रहा है।
दोनों गणपति बप्पा का आर्शीवाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां फैंस दोनों की अफवाहें की खबरें तेज हो गई हैं। ऐसे में आज जानते हैं पृथ्वी के साथ खड़ी लेडी आकृति आखिर कौन हैं और क्या काम करती हैं।
Prithvi Shaw ने Akriti Agarwal संग मनाई गणेश चतुर्थी
दरअसल, आकृति अग्रवाल (Akriti Agarwal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हाला आणि तुमच्या कुटुंबाला गणेश चतुर्थीच्या खूप खूप शुभेच्छा। गणपती बाप्पा मोरया"। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा- बेहद खूबसूरत। दूसरे ने लिखा- 'दोनों को खूब प्यार।' अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या दोनों का रिश्ता ऑफिशल हो गया?'
कौन हैं Akriti Agarwal?
आकृति अग्रवाल (Akriti Agarwal) का जन्म 2 मई 2003 को लखनऊ में हुआ। वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इंफ्युलेंसर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं। आकृति ने निर्मला मेमोरियल फाउंडेशन कॉलेज से प्रबंधन अध्ययन में स्नातक और इसी समय उन्होंने ऑनलाइन सामग्री बनाना भी शुरू किया।
एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में आकृति की जर्नी COVID-19 महामारी के दौरान शुरू हुई, जब उन्होंने टिकटॉक पर डांस, लिप-सिंक और लाइफस्टाइल वीडियो अपलोड करना शुरू किया। भारत में प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगने के बाद, उन्होंने अपना फोकस इंस्टाग्राम पर किया।
आज, वह 3.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर उभरते प्रभावशाली लोगों में से एक हैं। वह सनी लियोन की फिल्म त्रिमुखा से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
पुराने रंग में लौटने की कोशिश कर रहे पृथ्वी
वहीं, दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी पुरानी फॉर्म वापस हासिल करने में लगे हुए हैं। इस साल की शुरुआत में मुंबई से शिफ्ट करने के बाद, उन्होंने हाल ही में बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए पदार्पण करते हुए शतक बनाया। एक समय भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर स्टार माने जाने वाले पृथ्वी की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। फॉर्म और फिटनेस के चक्कर में उन्हें काफी ट्रोलर्स का भी शिकार बनना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।