Move to Jagran APP

National Sports Day: खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, रोहित व ईशांत समारोह में नहीं हुए शामिल

National sports award 2020 राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों को वर्चुअली सम्मानित किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 02:01 PM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 03:02 PM (IST)
National Sports Day: खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, रोहित व ईशांत समारोह में नहीं हुए शामिल

नई दिल्ली, जेएनएन। National sports award 2020: नेशनल स्पोर्ट्स डे यानी 29 अगस्त को खेल जगत में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया गया। इस बार कोविड 19 की वजह से इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में नहीं किया गया। इस बार खिलाड़ियों को ऑनलाइन आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। देश के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ियों ने इस सम्मान को ग्रहण किया। 

loksabha election banner

इस साल देश के सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत पांच अन्य खिलाड़ियों का चयन किया गया था। रोहित शर्मा इस समय यूएई में हैं इस वजह से वो इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए। रोहित के अलावा खेल रत्न पुरस्कार रानी रामपाल, मनिका बत्रा, मरियप्पन थांगावेलू व विनेश फोगाट को दिए गए। विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से ये सम्मान नहीं ले पाईं। 

खेल रत्न के अलावा 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल हैं। ईशांत भी इस समारोह का हिस्सा नहीं बने। कोविड 19 महामारी की वजह से इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी खिलाड़ियों को विज्ञान भवन से वर्चुअली खेल पुरस्कार दिए। इस मौके पर देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन भी होता है और इस दिन को ही भारत में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

खेल रत्न पाने वाले तीन खिलाड़ियों मनिका बत्रा ने पुणे से, जबकि रानी रामपाल और मरियप्पन थांगावेलू ने बेंगलुरु से इस समारोह में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एम एस धौनी व विराट कोहली ने ये सम्मान हासिल किया था। इस साल कुल 74 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में से 60 ने भारत के अलग-अलग शहरों में स्थित साई सेंटरों से वर्चुअल सेरेमनी में हिस्सा लिया। 

इस साल अवॉर्ड जीतने वाले एथलीटों की पुरस्कार राशि बढ़कर मिलेगी। खेल रत्न पुरस्कार विजेता को 25 लाख रुपये मिलेंगे जो पहले 7.5 लाख रुपये थे। वहीं अर्जुन पुरस्कार विजेता को 10 लाख की जगह 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। द्रोणाचार्य लाइफटाइम पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख मिलेंगे जो पहले 5 लाख रुपये थे। वो द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता को 5 लाख की जगह 10 लाख दिए जाएंगे। 

खेल पुरस्कार के 44 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब इस समारोह का आयोजन वर्चुअल किया गया और पहली बार विनर, गेस्ट और गणमान्य व्यक्ति दरबार हॉल में इकट्ठा नहीं हुए। 

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता 2020

रोहित शर्मा- क्रिकेट

मरियप्पन टी- पैरा एथलीट

मनिका बत्रा- टेबल टेनिस

विनेश फोगाट- कुश्ती

रानी रामपाल- हॉकी

अर्जुन पुरस्कार विजेता 2020

अतानु दास- तीरंदाजी

दुती चंद- एथलेटिक्स

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी- बैडमिंटन

चिराग शेट्टी- बैडमिंटन

विशेष भृगुवंशी- बास्केटबॉल

मनीष कौशिक- मुक्केबाजी

लवलीना बोरगोहेन- मुक्केबाजी

इशांत शर्मा- क्रिकेट

दीप्ती शर्मा- क्रिकेट

अजय आनंत सावंत- घुड़सवारी

संदेश झिंगन- फुटबॉल

अदिति अशोक- गोल्फ

आकाशदीप सिंह- ह़ॉकी

दीपिका- हॉकी

दीपक- कबड्डी

सरिका सुधाकर काले- खो-खो

दत्तू बबन भोकानल- रोइंग

मनु भाकर- निशानेबाजी

सौरभ चौधरी- निशानेबाजी

मधुरिका सुहास पाटकर- टेबल टेनिस

दिविज शरण- टेनिस

शिवा केशवन- ल्यूज

दिव्या काकरान- कुश्ती

राहुल अवारे- कुश्ती

सुयश नारायण जाधव- पैरा तैराकी

संदीप पैरा- एथलीट

मनीष नरवाल पैरा- निशानेबाजी

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफटाइम कैटगरी) 2020

धर्मेंद्र तिवारी- तीरंदाजी

स्वर्गीय पुरुषोत्तम राय- एथलेटिक्स

शिव सिंह- मुक्केबाजी

रोमेश पठानिया- हॉकी

कृष्णन कुमार हुड्डा- कबड्डी

विजय भालचंद्र मुनीश्वर- पैरा पॉवरलिफ्टिंग

नरेश कुमार- टेनिस

ओम प्रकाश दहिया- कुश्ती

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (रेगुलर कैटेगरी) 2020

जूड फेलिक्स- हॉकी

योगेश मालवीय- मलखंब

जसपाल राणा- निशानेबाजी

कुलदीप कुमार हंडू- वुशु

गौरव खन्ना- पैरा बैडमिंटन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.