Move to Jagran APP

MS Dhoni ने मजेदार वीडियो किया शेयर, कहा- देखिए कैसे बल्लेबाज बहाने बनाता है

MS Dhoni Video महेंद्र सिंह धौनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- देखिए कैसे बल्लेबाज आउट होने के बाद बहाने बनाता है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 09:21 AM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2019 03:56 PM (IST)
MS Dhoni ने मजेदार वीडियो किया शेयर, कहा- देखिए कैसे बल्लेबाज बहाने बनाता है
MS Dhoni ने मजेदार वीडियो किया शेयर, कहा- देखिए कैसे बल्लेबाज बहाने बनाता है

नई दिल्ली, जेएनएन। Ms Dhoni Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस समय क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी कड़ी में एमएस धौनी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और स्कूल के दिनों की यादें ताजा की। धौनी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें एक बल्लेबाज बोल्ड होने के बावजूद आउट होना स्वीकार नहीं करता है। बल्लेबाज बहाने बनाता है और कहता है, वह गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं था, यह एक ट्रायल गेंद थी।

loksabha election banner

इंस्टाग्राम पर शेयर किया है वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए धौनी ने लिखा कि खराब रोशनी के लिए माफ करना लेकिन भाषा वही है कि यह एक ट्रायल गेंद थी, अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय। स्कूल के दिनों की याद ताजा हो जाती हैं। यह बल्लेबाज कभी स्वीकार नहीं करता कि वह आउट हुआ यदि हमारे पास वीडियो नहीं होता। हम सभी ने कभी ना कभी क्रिकेट में ऐसा देखा ही होगा।

 

View this post on Instagram

Wen U know what’s coming and start the camera and u get it in the nxt 1min, sorry for the bad light but it’s the lingo that’s fun trial ball, umpires decision last decision.brings back memory from school days.he wd have never accepted this ever happened if v didn’t have this video.all of us have witnessed this at some point of time in cricket.enjoy

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

बता दें कि एमएस धौनी इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद वे अमेरिका चले गए थे। वहां से लौटने के बाद वे रांची में लॉन टेनिस के साथ-साथ अन्य खेल खेलते दिखाई पड़ते हैं। धौनी फिलहाल अपने परिवार को समय दे रहे हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.