Move to Jagran APP

WTC Final: तेज गेंदबाजों की खतरनाक बाउंसर, थर-थर कांपे बल्लेबाज, इतने खिलाड़ी हुए चोटिल

WTC Final 2023 Nasty Blow Mohammed Siraj Mitchell Starc विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sat, 10 Jun 2023 08:05 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jun 2023 08:05 PM (IST)
WTC Final 2023 Nasty Blow Mohammed Siraj Mitchell Starc

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WTC Final 2023 Nasty Blow Mohammed Siraj Mitchell Starc विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर सिमट गई।

loksabha election banner

लंदन के किंग्सटन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बल्लेबाजों से ज्यादा महफिल गेंदबाज लूट रहे है। बता दें कि इस मैदान पर गेंद काफी ज्यादा बाउंस हो रही है। हरी पिच होने की वजह से यहां तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिल रहा है। मोहम्मद सिराज से लेकर मिचेल स्टार्क सभी खतरनाक बाउंसर डालकर बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे है।

1. मोहम्मद सिराज बनाम मार्नस लाबुशेन (Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी का आठवां ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने फेंका। पहली गुड लेंथ की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल टप्पा खाकर गई और उनके बाएं हाथ के अंगूठे में जा लगी। इस दौरान वह दर्द में कराहते हुए नजर आए।

2. मोहम्मद सिराज बनाम ट्रेविस हेड (Mohammed Siraj vs Travis Head)

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहमम्द सिराज अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से कंगारू टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे है। इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड को सबसे ज्यादा परेशान किया। उन्होंने हेड को पूरे मुकाबले में खूब बांउसर मारी। इस दौरान सिराज ने दो ऐसी खतरनाक बाउंसर फेंकी, जिससे हेड बाल-बाल बचे।

3. अंजिक्य रहाणे बनाम पैट कमिंस (Ajinkya Rahane vs Pat Cummins)

भारतीय टीम की पहली पारी में जब टीम इंडिया का टॉप आर्डर फ्लॉप हो गया था तो अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ 7वें विकेट के लिए साझेदारी की, लेकिन इस दौरान पैट कमिंस की खतरनाक बाउंसर से उनका अंगूठा चोटिल हो गया।

4. केएल भरत बनाम मिशेल स्टार्क (KS Bharat vs Mitchell Starc)

भारतीय टीम की पहली पारी के 38वीं ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक केएस भरत के पास थी। इस दौरान मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए और उन्होंने इतनी तेज गेंद डाली की बॉल सीधे केएस भरत के कोहनी में जा लगी। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी और बाउंस भी कि चोट के बाद मैदान पर तुरंत मेडिकल टीम पहुंची।

5. शार्दुल ठाकुर बनाम पैट कमिंस (Shardul Thakur vs Pat Cummins)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर का विकेट कंगारू टीम के लिए काफी जरूरी था। इस दौरान कप्तान पैट कमिंस ने शॉर्ट लेंथ गेंद पर बढ़िया बाउंस हासिल करते हुए ठाकुर को खूब परेशान किया। कमिंस की उछाल लेती गेंद शार्दुल के आर्म पर लगी और वह दर्द में कराहते हुए नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.