Move to Jagran APP

मेडिकल बोर्ड का फैसला, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को फिर से एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा

Sourav Gangulys condition stable उपराष्ट्रपति ने सौरव को फोन कर जाना हाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अस्पताल जाकर दादा से की मुलाकात मंगलवार या बुधवार को दादा को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी नौ डॉक्‍टरों के मेडिकल बोर्ड ने सौरव की स्थिति देखने के बाद लिया फैसला

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 03:27 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 08:04 PM (IST)
मेडिकल बोर्ड का फैसला, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को फिर से एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा
बीसीसीआइ के अध्यक्ष व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सेहत।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को अगले कुछ दिनों या हफ्तों में फिर से एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा। वुडलैंड्स अस्पताल ने सोमवार को सौरव के स्वास्थ्य पर यह अपडेट दिया है। सौरव को गत शनिवार को दिल का दौरा पडऩे के बाद यहां भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। उनके हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था, जिसे हटाने के लिए एक स्टेंट लगाया गया था।

loksabha election banner

वुडलैंड्स अस्पताल की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली बसु ने बताया कि सौरव गांगुली की दूसरी बार एंजियोप्लास्टी जरुरी है लेकिन उनकी स्थिर हालत को देखते हुए उनके इलाज के लिए गठित नौ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने सर्वसम्मति से अगले कुछ दिनों या हफ्तों में इसे करने का फैसला किया है। सौरव के स्वास्थ्य को लेकर सोमवार को हुई मेडिकल बोर्ड की बैठक में जाने-माने ²दय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. आरके पांडा भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े थे जबकि अमेरिका से एक और विशेषज्ञ भी फोन से संपर्क में थे। डा. बसु, जो खुद भी मेडिकल बोर्ड में शामिल हैं, ने कहा कि सौरव को मंगलवार के बाद संभवत: छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टर घर पर भी सौरव के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखेंगे।

डॉ. देवी शेट्टी मंगलवार को सौरव को देखने अस्पताल आएंगे। मेडिकल बोर्ड की बैठक सोमवार सुबह 11:30 बजे हुई, जिसमें सौरव के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। बोर्ड के सदस्यों ने सौरव के मेडिकल रिकॉर्ड और उनकी मौजूदा हालत की समीक्षा की। सौरव के दिल में दो अन्य कोरोनरी ब्लॉकेज अर्थात एलएडी और ओएम2 को एंजियोप्लास्टी द्वारा क्लियर किया गया है। बैठक के दौरान परिवार के सदस्यों को आगे की उपचार योजनाओं के बारे में बताया गया। सौरव ने रविवार रात 10 बजे खाना खाया था। उनके रात के भोजन में दाल, सब्जी, चावल और दही शामिल था।

उप राष्ट्रपति ने जाना हाल, जय शाह और अनुराग ठाकुर ने की दादा से मुलाकात

सोमवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फोन करके सौरव का हाल जाना जबकि बीसीसीआइ के सचिव जय शाह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने अस्पताल जाकर सौरव से मुलाकात की। ठाकुर ने कहा कि दादा देश के हीरो हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और विरोधियों को हराया है। इस बार भी वे ऐसा ही करेंगे। मैं जब दादा से मिला तो वे मुस्कुरा रहे थे। मुझे पता है कि वे बहुत जल्द सामान्य जीवन में लौट आएंगे और भारतीय क्रिकेट को अगले चरण में ले जाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।Ó

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कोच व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भी सौरव को फोन कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को सौरव से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री ने सौरव की पत्नी डोना गांगुली से भी बात की थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.