Move to Jagran APP

पंजाब से मुकाबले में बैंगलोर के क्रिस गेल पर रहेंगी सबकी निगाहें

होलकर स्टेडियम में आइपीएल मैचों में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

By Bharat SinghEdited By: Published: Mon, 10 Apr 2017 11:01 AM (IST)Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:56 PM (IST)
पंजाब से मुकाबले में बैंगलोर के क्रिस गेल पर रहेंगी सबकी निगाहें
पंजाब से मुकाबले में बैंगलोर के क्रिस गेल पर रहेंगी सबकी निगाहें

इंदौर, किरण वाईकर। पिछले मैचों में मिली जीत से उत्साहित पंजाब और बैंगलोर आज होलकर स्टेडियम में दूसरी जीत के लिए जोर-आजमाइश करेंगे। सभी की निगाहें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल पर टिकी रहेंगी जो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से मात्र 25 रन दूर हैं। गेल अभी तक 288 मैचों में 40.54 की औसत से 9975 रन बना चुके हैं।

loksabha election banner

पंजाब और आरसीबी के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है। पंजाब ने अपने पहले मैच में शनिवार को इसी मैदान पर पुणे को हराया था जबकि हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद आरसीबी ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी।

दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन ने मजाकिया लहजे में कह दिया था कि विराट और डिविलियर्स अगले मैच में खेलेंगे, लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। चूंकि आरसीबी दो मैचों में से एक में जीत दर्ज कर चुकी है, इसलिए इस टीम द्वारा विराट या डिविलियर्स को उतारकर किसी तरह का जोखिम लेने की संभावना कम ही नजर आ रही है। आरसीबी ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी, इसके चलते प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना भी नहीं दिख रही है। 

दूसरी तरफ मेजबान पंजाब ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली पुणे को हराया था। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तानी प्रदर्शन किया तो डेविड मिलर ने उन्हें उचित सहयोग दिया था। किंग्स के भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए पुणे की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रन बनाने नहीं दिए थे। संदीप शर्मा और मोहित शर्मा ने हमेशा की तरह उम्दा गेंदबाजी की तो युवा टी. नटराजन ने प्रभाव छोड़ा था।

टॉस फिर होगा अहम

होलकर स्टेडियम में आइपीएल मैचों में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अभी तक हुए तीनों मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने फील्डिंग चुनी और मैच जीतने में सफल रही। इसके चलते इस मैच में भी टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

आपस में रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच आइपीएल में अभी तक कुल 18 मैच हुए जिनमें से किंग्स इलेवन ने 10 मैच जीते जबकि आरसीबी ने 8 मैचों में जीत दर्ज की।

टीमें (संभावित) -

किंग्स इलेवन पंजाब: हाशिम अमला/इयॉन मॉर्गन, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी. नटराजन।

आरसीबी: क्रिस गेल, शेन वॉटसन (कप्तान), एबी डिविलियर्स/ट्रेविस हेड/बिली स्टेनलेक, मनदीप सिंह, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, विष्णु विनोद, पवन नेगी/एस. अरविंद, इकबाल अब्दुल्ला, टायमल मिल्स, युजवेंद्र चहल।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.