नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Sports Honour, Neeraj Chopra Dance Video Viral। 24 मार्च को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में देश के कई बॉलीवुड और खेल जगत के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की, जिसमें ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल रहा, जिन्होंने पूरे शो में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।

हाल ही में सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिजली-बिजली गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका हरिणायवी में डांस काफी पसंद आ रहा है।

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 के शो में Neeraj Chopra ने लूटी महफिल

दरअसल, इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स के अवार्ड शो में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, शुभमन गिल से लेकर भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्‍ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने खूब लाइमलाइट बटोरी। सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा सुर्खियां नीरज चोपड़ा के डांस ने बटोरी है, जो सूट-बूट पहनकर आए, जिन्होंने  पंजाबी सिंगर हार्डी सांधू के गाने बिजली-बिजली पर जमकर ठुमके लगाए और एक दम हरियाणवी स्‍टाइल में डांस किया। 

नीरज को इस तरह से नांचते देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। नीरज हाथ में कोट लेकर चेहरे पर मुस्कान लेते हुए डांस करते हुए स्पॉट हुए। बता दें कि विराट कोहली की कुछ वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्‍का शर्मा इंडियन स्‍पोर्ट्स ऑनर 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के साथ डांस करते हुए नजर आए, जिसे फैंस खूब शेयर कर रहे है।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 के बारे में जानकारी

बता दें कि भारतीय खेल सम्मान (आईएसएच) पुरस्कार का शो हर साल होता है, जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को मान्यता देता है। आयोजन के 2023 संस्करण में 1 जनवरी, 2021 और 28 फरवरी, 2023 के बीच शानदार प्रदर्शन के साथ विभिन्न खेलों के एथलीटों का सम्मान किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, शो की जूरी में इस बार बैडमिंटन से पुलेला गोपीचंद, बाॅक्सिंग से विजेंद्र सिंह, शूटिंग से अभिनव बिंद्रा, हाॅकी से सरदार सिंह, रनिंग से पीटी ऊषा और डिज्नी प्लस हाॅटस्टार के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता को शामिल किया गया था।

Edited By: Priyanka Joshi