Move to Jagran APP

T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने के बाद भी रोहित शर्मा परेशान, 3 खिलाड़ियों ने बढ़ा दी टेंशन, हो न जाए तगड़ा नुकसान

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम 19 ओवरों में 119 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने हालांकि पाकिस्तान को 20 ओवरों में सात ओवरों में 113 रनों पर ही सीमित कर दिया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Mon, 10 Jun 2024 07:00 AM (IST)
T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने के बाद भी रोहित शर्मा परेशान, 3 खिलाड़ियों ने बढ़ा दी टेंशन, हो न जाए तगड़ा नुकसान
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भी रोहित परेशान

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। टीम इंडिया का सामना रविवार को पाकिस्तान से था। इस मैच में टीम इंडिया छह रनों से मैच जीतने में सफल रही। भारत को ये जीत हालांकि आसानी से नहीं मिली। इस जीत के लिए उसे पसीना बहाना पड़ा। इस जीत के बाद टीम इंडिया को खुश होने की जरूरत नहीं है बल्कि टीम के तीन खिलाड़ियों के बारे में सोचने की जरूरत है क्योंकि अगर उनका ऐसा ही खेल जारी रहा तो टीम को आगे के मैचों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम 19 ओवरों में 119 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने हालांकि पाकिस्तान को 20 ओवरों में सात ओवरों में 113 रनों पर ही सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने निकाला पाकिस्तान का दम, जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता मैच

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। लेकिन सूर्यकुमार इस वर्ल्ड कप में भारत के अभी तक दोनों मैचों में फेल रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ दो रन ही बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए। पाकिस्तान का मैच बड़ा मैच था और सूर्यकुमार उतरे भी ऐसी स्थिति में थे कि उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी, लेकिन लापरवाह शॉट खेलकर वह आउट हो गए। अगर सूर्यकुमार यादव इसी तरह से खेलते रहे तो आगे के मैचों में वह टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद सिराज

सिराज की गेंदबाजी भी असरदार साबित नहीं हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। इस मैच में रोहित ने उन्हें 18वां ओवर दिया, लेकिन इस ओवर में सिराज ने विकेट तो नहीं निकाले बल्कि अतिरिक्त रन जरूर दे दिए। आयरलैंड के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी उस तरह की नहीं रही थी जिसकी उम्मीद की जाती है।

शिवम दुबे

शिवम दुबे ने आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी दिखा अपनी जगह टीम में बनाई है। लेकिन वर्ल्ड कप में वह बुरी तरह से फेल हो रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुल पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास अच्छा मौका था कि वह एक बड़ी पारी खेलें और टीम इंडिया को मजबूत करें लेकिन शिवम तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने शुरुआती ओवरों में मोहम्मद रिजवान का कैच भी छोड़ा था। अगर इसी तरह से शिवम का बल्ला खामोश रहा तो भारत को आगे के मैचों में परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की पेस बैटरी ने निकाली भारतीय टीम की हेकड़ी, T20I में पहली बार भारतीय टीम के साथ हुआ ऐसा