Move to Jagran APP

IND vs NZ: क्या दूसरे टी-20 में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानिए पिच और मौसम से जुड़ी हर अपडेट यहां

IND vs NZ 2nd T20 Pitch and Weather Report भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow) में 29 जनवरी को खेला जाना है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 29 Jan 2023 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 07:00 AM (IST)
IND vs NZ 2nd T20, Weather and Pitch Report

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ 2nd T20, Weather and Pitch Report। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में 29 जनवरी को खेला जाना है।

loksabha election banner

बता दें कि भारतीय टीम को सीरीज के पहला मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 21 रनों से करारी शिकस्त मिली। ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में लखनऊ में होने वाला टी20 मैच जीतना होगा। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दूसरे टी-20 मैच में पिच और मौसम का मिजाज किस तरह रहने वाला है?

IND vs NZ 2nd T20: कैसी है लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच?

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2ndT20) के बीच दूसरा टी-20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को रात 7:30 बजे खेला जाना है। लखनऊ की इस पिच की बात करें तो अब तक पिच पर 5 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है और जीत मिली है। इस मैदान पर सभी जीत एकतरफा रही है। ऐसे में साफ है कि दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेगी है।

हालांकि रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकरफैसला लेना थोड़ा मुश्किल भी रहेगा। लखनऊ में भारतीय टीम ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। दोनों बार भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और 190+ स्कोर बनाया है। 

IND vs NZ 2nd T20: जानें कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

बता दें कि लखनऊ में खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) के दूसरे टी-20 मैच से पहले दिन लखनऊ में बारिश हुई है। ऐसे में सभी को दूसरे टी-20में बारिश होने का डर साता रहा है। लेकिन, वेदर रिपोर्ट के अनुसार 29 जनवरी को तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना रहेगा। यहां मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: 'कब सुधरोगे?', पहले टी20 में फ्लॉप हुए Arshdeep Singh, तो पूर्व भारतीय कोच ने जमकर लगाई क्लास

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ T20: दूसरे टी-20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI? Washington Sundar ने किया बड़ा खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.