Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN Weather Report: क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद, एंटीगा के मौसम ने किया है ये इशारा

    T20 World Cup भारत और बांग्लादेश टीमों के बीच ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें होंगी। यूं तो वेस्टइंडीज में पिचें स्पिनरों की मददगार हैं लेकिन कुछ पिचें ऐसी हैं जहां तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। हालांकि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 22 Jun 2024 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और बांग्लादेश मैच पर बारिश का खतरा। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। एंटीगा में दोनों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतब हो कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है। साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने डकवर्थ लुईस के तहत 5 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि, एंटीगा में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया है। मैच के समय गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभवाना है।

    IND vs BAN, टी20 वर्ल्ड कप 2024: मौसम का पूर्वानुमान :-

    • लोकल टाइम 10:00 AM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) - 46% बारिश की संभावना
    • लोकल टाइम 11:00 AM (8:30 PM भारतीय समायनुसार) - 51% बारिश की संभावना
    • लोकल टाइम 12:00 PM (9:30 PM भारतीय समायनुसार) - 47% बारिश की संभावना
    • लोकल टाइम 1:00 PM (10:30 PM भारतीय समायनुसार) - 32% बारिश की संभावना
    • लोकल टाइम 2:00 PM (11:30 PM भारतीय समायनुसार) - 32% बारिश की संभावना
    • लोकल टाइम 3:00 PM (7:30 PM भारतीय समायनुसार) - 36% बारिश की संभावना

    रद्द हुआ मैच तो क्या होगा भारत का

    सुपर-8 के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारत तीन अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।

    यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: आखिरी ओवर में विकेट लेकर Anrich Nortje ने रचा इतिहास, डेल स्टेन को छोड़ा पीछे; ग्रीम स्वान का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ यह खौफनाक बल्लेबाज, अपनी पावर हिटिंग से बनेगा गेंदबाजों के लिए काल!