Move to Jagran APP

पहले मैच में ही इतना तोड़ू प्रदर्शन, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण मुकाबले में न्यूजीलैंड का यह जांबाज जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरा तो किसी ने नहीं सोचा था कि पहले मुकाबले में ही इसका नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा।

By Edited By: Published: Sat, 09 Mar 2013 02:08 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2013 02:08 PM (IST)
पहले मैच में ही इतना तोड़ू प्रदर्शन, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

डुनेडिन। टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण मुकाबले में न्यूजीलैंड का यह जांबाज जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरा तो किसी ने नहीं सोचा था कि पहले मुकाबले में ही इसका नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। खासकर उस पिच पर जिसपर इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में महज 167 रनों पर ही ढेर हो गई हो।

loksabha election banner

पहला टेस्ट मैच खेल रहे हामिश रदरफोर्ड ने दुनिया को चौंकाते हुए न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों की भी खूब धुनाई की। 23 वर्षीय रदरफोर्ड ने पहली पारी में सिर्फ 217 गेंदों का सामना किया और 22 चौके, 3 छक्कों की मदद से शानदार 171 रन ठोंक डाले। उनके इन्हीं रनों के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ी बढ़त बना ली। इसके साथ ही रदरफोर्ड टेस्ट क्रिकेट के 136 साल के इतिहास में पदार्पण मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा रदरफोर्ड अपने पहले ही मैच में शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के नौवें बल्लेबाज बन गए।

पदापर्ण टेस्ट की दस बड़ी पारियां

1. आरई फोस्टर (इंग्लैंड) - 287 रन - विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - सिडनी, 11 दिसंबर 1903

2. जैक्स रुडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका) - नाबाद 222 रन - विरुद्ध बांग्लादेश - चटगांव, 24 अप्रैल 2003

3. लॉरेंस रोवे (वेस्टइंडीज) - 214 रन - विरुद्ध न्यूजीलैंड - किंग्सटन, 16 फरवरी 1972

4. मैथ्यू सिंकलेयर (न्यूजीलैंड) - 214 रन - विरुद्ध वेस्टइंडीज - वेलिंगटन, 26 दिसंबर 1999

5. ब्रेंडन कुरुपू (श्रीलंका) - नाबाद 201 रन - विरुद्ध न्यूजीलैंड - कोलंबो, 16 अप्रैल 1987

6. जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) - 176 रन - विरुद्ध इंग्लैंड - ब्रिजटाउन, 11 जनवरी 1930

7. हामिश रदरफोर्ड (न्यूजीलैंड) - 171 रन - विरुद्ध इंग्लैंड - डुनेडिन, 8 मार्च 2013

8. यासिर हमीद (पाकिस्तान) - 170 रन - विरुद्ध बांग्लादेश - कराची, 20 अगस्त 2003

9. फवद आलम (पाकिस्तान) - 168 रन - विरुद्ध श्रीलंका - कोलंबो, 12 जुलाई 2009

10. खालिद इबादुल्ला (पाकिस्तान) - 166 रन - विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया - कराची, 24 अक्टूबर 1964

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.