Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया ऑस्‍ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप, दो पुख्‍ता सबूत भी किए पेश

Basit Ali accuse australia of ball tampering पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कोहली और पूजारा के आउट करने में गेंद के साथ छेड़छाड़ के सबूत भी दिए हैं।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaPublished: Fri, 09 Jun 2023 05:03 PM (IST)Updated: Fri, 09 Jun 2023 05:03 PM (IST)
पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगाया ऑस्‍ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप, दो पुख्‍ता सबूत भी किए पेश
Basit Ali accuse australia of ball tampering in WTC final 2023

नई दिल्ली स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पैट कमिंस की टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 15 वें ओवर के करीब गेंद से छेड़छाड़ की और भारत के दो टॉप बल्लेबाजों को आउट करने में इसका इस्तेमाल किया।

loksabha election banner

कोहली और पुजारा हुए शिकार-

पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि पुजारा को कैमरून ग्रीन और कोहली को मिशेल स्टार्क ने जल्द आउट कर दिया। उन्होंने कहा कि यह देखकर वह हैरान हैं कि ओवल जैसे बड़े मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसमें अधिकारी, कमेंटेटर और खुद भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं।

छेड़छाड़ के साफ सबूत-

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बात करते हुए कहा कि 16 से 18 ओवरों में गेंद से छेड़छाड़ के स्पष्ट सबूत थे। पारी के 18वें ओवर के दौरान गेंद का आकार बदलने के कारण अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के निर्देश पर इसे बदल गया।

जैसे ही गेंद बदलने का बॉक्स आया और नई गेंद ली गई। इस दौरान चीजें ऑस्ट्रेलिया के अनुसार होने लगी भारत की पारी 30 पर 2 विकेट थी, जो बाद में 71 पर 4 विकेट हो गई। क्या अंपायर अंधे हैं। वहां कौन बैठा है, जिसे इतनी साधारण सी चीज नहीं दिख रही।

किसी का ध्यान नहीं गया-

अली ने कहा कि मैं हैरान हू। बीसीसीआई इतना बड़ा बोर्ड है और क्या वे इसे नहीं देख सकते? इसका मतलब है कि आपका ध्यान क्रिकेट की ओर नहीं है। वे यह जानकर खुश हैं कि भारत फाइनल में पहुंच गया है। क्या 15-20 ओवर में कभी गेंद रिवर्स स्विंग होती है, वो भी ड्यूक गेंद? मैं समझता हूं कि कूकाबूरा गेंद अभी भी रिवर्स कर सकती है, लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक रहती है।

गेंद से छेड़छाड़ आस्ट्रेलिया का पुराना किस्सा-

ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में गेंद से छेड़छाड़ कोई नई बात नहीं है। 2018 में केप टाउन में एक टेस्ट मैच में 'सैंडपेपर गेट' मु्द्दा, जिसमें डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। टेलीविजन कैमरों द्वारा इस हरकत को पकड़े जाने के बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर और स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया था जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.