Move to Jagran APP

कोरोना डायरी: पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का कोरोना से निधन, अंडर-19 विश्व कप की जिंबाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव

एससीए के अनुसार सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में हैं। उनका कोविड-19 से जूझते हुए मंगलवार तड़के वलसाड में निधन हो गया।जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 08:26 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 08:26 PM (IST)
कोरोना डायरी: पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का कोरोना से निधन, अंडर-19 विश्व कप की जिंबाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव
अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया (एपी फोटो)

राजकोट, प्रेट्र। सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी। एससीए के अनुसार, 'सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में हैं। उनका कोविड-19 से जूझते हुए मंगलवार तड़के वलसाड में निधन हो गया।'

loksabha election banner

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्राफी में आठ मैच खेले थे। वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, 'अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

अंडर-19 विश्व कप की जिंबाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव

बारबडोस, प्रेट्र। जिंबाब्वे की आगामी आइसीसी अंडर-19 विश्व कप की टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। देश के क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। रविवार को आयरलैंड की अंडर-19 के खिलाफ संपन्न हुई चार मैचों की युवा वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का सोमवार सुबह परीक्षण किया गया था। जिंबाब्वे क्रिकेट के अनुसार, 'जिंबाब्वे क्रिकेट पुष्टि कर सकता है कि वेस्टइंडीज में होने वाले आइसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 की जिंबाब्वे अंडर-19 टीम में शामिल चार खिलाड़ी सोमवार सुबह पीसीआर परीक्षण में पाजिटिव पाए गए हैं।'

इन चारों खिलाड़ियों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और अभी क्वारंटाइन में हैं। सेंट किट्स एवं नेविस में जिंबाब्वे के अभ्यास मैच से पहले इन चारों खिलाडि़यों का दोबारा परीक्षण होगा। बयान के अनुसार, 'ये खिलाड़ी अभी अलग थलग हैं और इनका पुन : परीक्षण होगा और उसके बाद ही ये सेंट किट्स एवं नेविस में बाकी खिलाडि़यों से जुड़ पाएंगे जहां टीम को नौ और 11 जनवरी को बासेटेरे में कनाडा और बांग्लादेश के खिलाफ आधिकारिक अभ्यास मैच खेलने हैं। अभ्यास मैचों के बाद आइसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप खेला जाएगा।' यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेला होगा।

जिंबाब्वे को ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिनिदाद एवं टोबैगो के डिएगो मार्टिन खेल परिसर में करेगी। इसी स्थल पर टीम 20 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगी। जिंबाब्वे अपने अंतिम ग्रुप मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के ही क्वींस पार्क ओवल में 22 जनवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा।

आस्ट्रेलिया की घरेलू लीग प्रभावित

मेलबर्न, प्रेट्र। बायो-बबल (कोरोना के खिलाफ बनाया गया सुरक्षित माहौल) में कोविड-19 के कई मामले पाए जाने के कारण आस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित हुई है और कई मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। महिला और पुरुष दोनों के घरेलू क्रिकेट मैचों पर इसका प्रभाव पड़ा है जिसके कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया को कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कोविड-19 के मामले बढ़ने से सीमाएं बंद कर दिए जाने के महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के उन दो मैच को मार्च तक स्थगित कर दिया गया है जिनमें पश्चिमी आस्ट्रेलिया की टीम शामिल थी। इस कारण अब महिलाओं की 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता का फाइनल भी मार्च तक टालना पड़ा। बिग बैश लीग (बीबीएल) भी संकट का सामना कर रहा है और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित रखते हुए लीग को पूरा करने की बड़ी चुनौती है। कोविड के कई मामले सामने आने के कारण बीबीएल टीम के खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ गई है।

मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाडि़यों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण उसे अपने पिछले दो मैचों में टीम उतारने के लिए विक्टोरिया क्लब के क्रिकेटरों को बुलाना पड़ा। मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा और नाथन कूल्टर नाइल कोविड-19 के कारण क्वारंटाइन में हैं। सिडनी थंडर्स, पर्थ स्कोरचर्स और ब्रिसबेन हीट्स के खिलाडि़यों का परीक्षण भी पाजिटिव आया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया को कोविड-19 के नए मामलों के कारण गोल्ड कोस्ट में होने वाले मैचों का कार्यक्रम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.