Move to Jagran APP

30 लाख में बिकी भारतीय खिलाड़ी ने बल्‍ले से मचाया कोहराम, WPL 2023 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Dayalan Hemalatha half century vs Gujarat Giants गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला सोमवार को ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। 30 लाख में बिकी भारतीय महिला खिलाड़ी ने तेजतर्रार अर्धशतक जमाया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Mon, 20 Mar 2023 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2023 05:43 PM (IST)
30 लाख में बिकी भारतीय खिलाड़ी ने बल्‍ले से मचाया कोहराम, WPL 2023 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी
Dayalan Hemalatha half century against Gujarat Giants: दयालन हेमलता

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 17वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।

loksabha election banner

गुजरात की पारी में भारतीय महिला खिलाड़ी दयालन हेमलता चमकी। 30 लाख रुपये में बिकी दयालन हेमलता ने यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। दाएं हाथ की महिला बल्‍लेबाज ने केवल 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 172.72 का रहा।

हेमलता के अलावा एश्‍ले गार्डनर ने भी उम्‍दा पारी खेली। गार्डनर ने 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्‍के की मदद से 60 रन बनाए। गुजरात जायंट्स ने 6 ओवर की समाप्ति पर 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से दयालन हेमलता और एश्‍ले गार्डनर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर डाली।

इन दोनों महिला बल्‍लेबाजों के सामने यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। हालांकि, 19 साल की पार्शवी चोपड़ा ने दयालन और एश्‍ले को अपना शिकार बनाकर गुजरात को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया। चोपड़ ने दयालन हेमलता को ताहिला मैक्‍ग्रा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लेग स्पिनर ने एश्‍ले गार्डनर को स्‍टंपिंग कराकर गुजरात को तगड़ा झटका दिया।

दयालन हेमलता का करियर

दयालन हेमलता का जन्‍म 29 सितंबर 1994 को मद्रास में हुआ। 28 साल की तमिलनाडु की दयालन हेमलता ने बतौर ऑलराउंडर अपनी पहचान बनाई है। वो बल्‍लेबाज होने के साथ-साथ ऑफ स्पिनर भी हैं। दयालन हेमलता ने भारतीय टीम के लिए अब तक 9 वनडे मैच खेले, जिसमें 58 रन बनाए और 5 विकेट लिए। इसके अलावा दयालन हेमलता ने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 रन बनाए और 9 विकेट लिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.