नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की मुश्किल बढ़ गई हैं। टीम में मौजूद दाएं हाथ के एक भारतीय तेज गेंदबाज के साथ करीब 12 सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। 19 सितंबर से यह लीग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रही है और टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मुकाबला खेलना है।

तीन बार की आइपीएल चैंपियन सीएसके की क्वारंटाइन अवधि को अब एक सितंबर तक बढ़ा दिया है। महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम सीएसके के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि खिलाडि़यों को शुक्रवार से दुबई में अभ्यास शुरू करना था। सूत्र के अनुसार, सीएसके प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी, सोशल मीडिया टीम के दो सदस्य को भी कोरोना हुआ है। यह जानकारी मिली है कि दुबई पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है।

टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ 21 अगस्त को दुबई पहुंचे थे और पहले से ही बीसीसीआइ की ओर से लगाए गए अनिवार्य छह दिवसीय क्वारंटाइन से गुजर रहे थे। बीसीसीआइ के सूत्र ने कहा कि सीएसके की टीम, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों का शुक्रवार को चौथी बार कोविड-19 टेस्ट किया गया था। बीसीसीआइ ने यूएई पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन बार कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया था जिसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकते थे। सीएसके खिलाड़ियों के चौथे कोविड-19 टेस्ट का परिणाम अब शनिवार को पता चलेगा।

सीएसके ने दुबई पहुंचने के बाद सभी तरह की आवश्यक सावधानी बरती हैं। यहां तक कि जब यूरोप में फुटबॉल शुरू हुआ था, तब भी कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था इसलिए आइपीएल की आठ टीमों और 1000 से अधिक सदस्यों के साथ इस तरह की आशंका रहती है। यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के बावजूद सीएसके के साथ ऐसा हुआ।बीसीसीआइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत अगर कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसके क्वारंटाइन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाएगा और वह बायो बबल (खिलाड़ियों को खेलने के लिए बनाए गए नियम के तहत सुरक्षित माहौल) में खेलने के लिए तभी आ सकता है जब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आए।

Edited By: Sanjay Savern