Move to Jagran APP

IPL 2020 से पहले विराट कोहली अपने बैट की मरम्मत खुद करते आए नजर: VIDEO

IPL 2020 विराट कोहली आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 11 Sep 2020 06:27 PM (IST)Updated: Fri, 11 Sep 2020 08:45 PM (IST)
IPL 2020 से पहले विराट कोहली अपने बैट की मरम्मत खुद करते आए नजर: VIDEO
IPL 2020 से पहले विराट कोहली अपने बैट की मरम्मत खुद करते आए नजर: VIDEO

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने तैयारियां शुरू कर रखी है। वो मैदान में जमकर मेहनत कर रहे हैं और मैदान के बाहर भी वो मैच के लिए जरूरी अपने साजो-सामान की रख-रखाव पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। विराट कोहली यूएई में कभी अपने प्रैक्टिस सेशन तो कभी जिम सेशन की वीडियोज लगातार शेयर कर रहे हैं। अब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बल्ले की कटाई-छटाई करते नजर आ रहे हैं। 

loksabha election banner

विराट कोहली ने अपने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, छोटी-छोटी चीजों से कितना फर्क पड़ता है। मेरे लिए कुछ सेंटीमीटर भी बल्ले के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे अपने बैट का ध्यान रखना अच्छा लगता है। इस वीडियो में विराट एक आरी की मदद से बल्ले का हैंडल काटते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे छह बल्ले और रखे हुए हैं।  

 

View this post on Instagram

It's the small details that matter 👌. For me even couple of centimeters are crucial for the balance of a bat. I LOVE taking care of my bats 😍

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

आइपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर से अपने अभियान का आगाज करते हुए पिछली नाकामी को पीछे छोड़ना चाहेंगे। उनकी कप्तानी में टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है और इस बार वो जरूर कोशिश करेंगे कि टीम को पहला खिताबी जीत मिले। विराट की टीम आरोन फिंच जैसे खिलाड़ियों के आने से पहले से ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। वहीं उनकी टीम में डेल स्टेन, उमेश यादव, युजवेंद्रा चहल, एडम जंपा जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी मौजूद हैं। वहीं इनके अलावा मो. सिराज व नवदीप सैनी जैसे युवा भारतीय तेज गेंदबाज भी उनकी टीम का हिस्सा हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.