Move to Jagran APP

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल बाहर शुभमन गिल अंदर

India vs South Africa साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 04:45 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 10:00 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल बाहर शुभमन गिल अंदर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल बाहर शुभमन गिल अंदर

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa test series 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। पहला टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे में 10 अक्टूबर से जबकि तीसरा मैच रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा। 

loksabha election banner

लोकेश राहुल टीम से बाहर हुए

इस टेस्ट सीरीज के लिए लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रोहित शर्मा टीम  में शामिल हैं और वो मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे। शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम में विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत और रिद्धिमान साहा को शामिल किया गया है। लोकेश राहुल को टेस्ट टीम के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने लगातार पिछले सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है। 20 वर्ष के शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। 

टीम में स्पिनर के तौर पर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मो. शमी, जसप्रीत बुमराह व ईशांत शर्मा को मौका मिला है। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा को मौका मिला है। वहीं मो. शमी की कुछ निजी समस्या के बाद भी उन्हें टीम में जगह दी गई हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम-

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल। 

India’s squad for 3 Tests: Virat Kohli (Capt), Mayank Agarwal, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk),Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Shubman Gill


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.