Move to Jagran APP

IPL को मिल सकती हैं 2 नई टीमें, BCCI की AGM में इन 23 मुख्य बिंदुओं पर होगी चर्चा

BCCI AGM भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की वार्षिक आम बैठक 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें 23 बिंदुओं पर चर्चा होगी लेकिन इसमें दो मुख्य बिंदु आइपीएल में दो नई टीमों का बढ़ाया जाना और क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 10:09 AM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:09 AM (IST)
IPL को मिल सकती हैं 2 नई टीमें, BCCI की AGM में इन 23 मुख्य बिंदुओं पर होगी चर्चा
BCCI IPL में दो नई टीमों को शामिल कर सकती है।

नई दिल्ली, एएनआइ। BCCI AGM: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 24 दिसंबर को अपनी 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करेगा। BCCI सचिव ने राज्य निकायों को सूचित किया कि बैठक का स्थान उचित समय पर साझा किया जाएगा। बीसीसीआइ की एजीएम में किन मुद्दों पर चर्चा होगी? इस पर भी फैसला हो गया है कि आइपीएल में दो नई टीमों का परिचय और ओलंपिक में क्रिकेट का समावेश के मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा होगी और यही दो इस एजीएम के प्रमुख बिंदु हैं।

loksabha election banner

न्यूज एजेंसी एएनआइ द्वारा एक्सेस किए गए मेल में सचिव जय शाह ने लिखा है, "इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 89वीं वार्षिक बैठक एजीएम को 24 दिसंबर, 2020 को 12 बजे से आयोजित करेगा। एजेंडे के अनुसार कारोबार को लेन-देन पर भी बात होगी। मेल में लिखा गया है, "नियत समय में कार्यक्रम स्थल का विवरण सूचित किया जाएगा। बाकी एजेंडे के कागजात जल्द ही भेजे जाएंगे। आपसे अनुरोध है कि बैठक में भाग लें।"

एजेंडे के 23 बिंदु इस प्रकार हैं:

1. बीसीसीआइ की 88 वीं वार्षिक आम बैठक के मिनटों की पुष्टि, जो 1 दिसंबर, 2019 को बीसीसीआइ मुख्यालय, क्रिकेट सेंटर मुंबई में हुई।

2. उप-राष्ट्रपति का चुनाव।

3. आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल में जनरल बॉडी के 2 (दो) प्रतिनिधियों का चुनाव।

4. गवर्निंग काउंसिल के निम्नलिखित सदस्यों की नियुक्ति (ए) जनरल बॉडी के 2 (दो) प्रतिनिधि; और (बी) भारतीय क्रिकेटर संघ के 1 (एक) प्रतिनिधि;

5. समीक्षा के तहत वर्ष 2019-20 के लिए सचिव की रिपोर्ट को अपनाना।

6. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और ऑडिट किए गए खातों को अपनाना।

7. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक बजट को अपनाना।

8. 2019-20 और 2020-21 के लिए लेखा परीक्षक या लेखा परीक्षकों की नियुक्ति और उनके पारिश्रमिक को ठीक करें।

9. लोकपाल और आचार अधिकारी की नियुक्ति।

10. नियम 26 और 25 में उल्लिखित के रूप में क्रिकेट समितियों और स्थायी समितियों की नियुक्ति।

11. नियम 27 में वर्णित अम्पायर समिति की नियुक्ति।

12. विचार: (क) रिपोर्ट और शीर्ष परिषद, सीईओ और समितियों की सिफारिशों और शीर्ष परिषद को नीति निर्देशों का प्रस्ताव करने के लिए; (ख) गवर्निंग काउंसिल की रिपोर्ट और सिफारिशें और गवर्निंग काउंसिल को नीति निर्देशों का प्रस्ताव; (ग) लोकपाल और आचार अधिकारी की रिपोर्ट और उसमें की गई कोई सिफारिशें।

13. किसी भी प्रस्ताव पर विचार, नोटिस जो कि पूर्ण सदस्य द्वारा सचिव को दिया जाता है, बैठक से 21 दिन पहले।

14. बीसीसीआइ के प्रतिनिधि या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और या किसी भी इसी तरह के संगठन पर प्रतिनिधियों को नियुक्त करना।

15. इंडियन प्रीमियर लीग में 2 (दो) नई टीम को शामिल करने पर स्वीकृति।

16. 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने पर बीसीसीआइ के रुख की चर्चा।

17. आइसीसी मामलों पर अपडेट करने के लिए।

18. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मामलों पर अपडेट करने के लिए।

19. भारत में होने वाले ICC T20 विश्व कप 2021 पर अपडेट करने के लिए।

20. भारत के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) पर अपडेट करने के लिए।

21. बीसीसीआइ के नियमों और विनियमों के नियम 15 के संदर्भ में एपेक्स काउंसिल द्वारा बनाए गए नियमों का सत्यापन।

22. किसी भी व्यवसाय पर विचार, जिसे अध्यक्ष एजेंडे में शामिल करने के लिए आवश्यक समझ सकते हैं।

23. चेयरपर्सन द्वारा अनौपचारिक चरित्र के किसी अन्य व्यवसाय के लेन-देन की अनुमति दी जा सकती है।

एजीएम को कोरोनो वायरस महामारी के कारण पहले स्थगित कर दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.