Move to Jagran APP
News-Analysis

Video: बुलेट की रफ्तार सा तेज थ्रो, पलक झपकते ही Mitchell Starc का काम किया तमाम; छा गए Axar Patel

Axar Patel run out Mitchell Starc in WTC final भारत के स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी अक्षर पटेल ने मिचेल स्‍टार्क को बेहतरीन अंदाज में रन आउट किया। मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे पटेल ने बाएं ओर डाइव लगाते हुए सटीक थ्रो जमाया और स्‍टार्क को रन आउट किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Thu, 08 Jun 2023 05:59 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jun 2023 05:59 PM (IST)
Video: बुलेट की रफ्तार सा तेज थ्रो, पलक झपकते ही Mitchell Starc का काम किया तमाम; छा गए Axar Patel
Axar Patel run out Mitchell Starc: अक्षर पटेल ने मिचेल स्‍टार्क को किया रन आउट

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पारी 327/3 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई और लंच के समय तक उसने 109 ओवर में 7 विकेट खोकर 422 रन बना लिए हैं।

loksabha election banner

भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन का पहला सत्र अच्‍छा रहा, जहां उसने 95 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। इस दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा मिचेल स्‍टार्क के रन आउट होने की हो रही है, जिन्‍हें अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो जमाकर पवेलियन की राह दिखाई।

यह घटना ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के 104वें ओवर की है। मोहम्‍मद सिराज के ओवर की पांचवीं गेंद पर स्‍टार्क ने हल्‍के हाथों से मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर तेजी से रन चुराने का प्रयास किया। वहां मुस्‍तैद अक्षर पटेल ने दौड़कर गेंद पकड़ी और फिर अपने बाएं हाथ की तरफ डाइव लगाने से पहले थ्रो फेंका। पटेल थ्रो जमाने के बाद फिसल गए, लेकिन गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी।

मिचेल स्‍टार्क तब क्रीज से बहुत दूर थे। पटेल कुछ देर के लिए मैदान में आए और अपनी चमक बिखेर गए। अक्षर पटेल के मिचेल स्‍टार्क को रन आउट करने का वीडियो वायरल हो गया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 20 गेंदों में 5 रन बनाए। स्‍टार्क जब रन आउट हुए तब ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 402/7 था। अब क्रीज पर कप्‍तान पैट कमिंस और एलेक्‍स कैरी हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल होगी या नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.