Move to Jagran APP

Aus vs SL: एलिस पैरी ने वनडे में रचा नया इतिहास, पीछे छूट गए कपिल, इमरान, वॉटनस व शाकिब जैसे दिग्गज

Australia women vs Sri Lanka women एलिस पैरी ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में एक नया इतिहास रच दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 06:50 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 06:50 PM (IST)
Aus vs SL:  एलिस पैरी ने वनडे में रचा नया इतिहास, पीछे छूट गए कपिल, इमरान, वॉटनस व शाकिब जैसे दिग्गज
Aus vs SL: एलिस पैरी ने वनडे में रचा नया इतिहास, पीछे छूट गए कपिल, इमरान, वॉटनस व शाकिब जैसे दिग्गज

 नई दिल्ली, जेएनएन। Australia women vs Sri Lanka women: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने वनडे किकेट के इतिहास में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम पर करने में कामयाब रहीं। हालांकि उनसे पहले किसी भी महिला क्रिकेटर ने ये कमाल नहीं किया था। वैसे कई पुरुष क्रिकेटर ये कमाल कर चुके थे पर एलिस ने सबको पीछे छोड़कर एक नया इतिहास रच दिया। 

loksabha election banner

कपिल, इमरान, शाकिब, वॉटसन जैसे दिग्गजों से आगे निकल गई एलिस पैरी

एलिस पैरी दुनिया की पहली ऐसी ऑलराउंडर बन गई हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन और 150 विकेट लिए हैं। एलिस ने अपने करियर के 110वें वनडे मैच में ये कमाल किया। उन्होंने इस मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि उनके सबसे करीब बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन थे जिन्होंने 119 मैचों में ये कमाल किया था। पैरी ने अब शाकिब को भी पीछे छोड़ दिया है और ये विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है। वहीं वो ये कमाल करने वाली पहली महिला ऑलराउंडर हैं। 

-Matches taken to the achieve the double of 3,000 runs and 150 wkts in one day-

-ELLYSE PERRY 110*

-Shakib 119

-A Flintoff 129

-L Klusner 132

-Imran Khan 143

-S Watson 149

-C Cairns 150

-Kapil Dev 152

-A Razzaq 156

-J Kallis 159

-S Waugh 164

एलिस पैरी का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर

एलिस पैरी का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर अब तक काफी शानदार रहा है। वनडे क्रिकेट में वो ऑलराउंडर के तौर पर खूब सफल रही हैं। वो कितनी शानदार क्रिकेटर हैं आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 110 वनडे मैचों में 52.92 की बेहद शानदार औसत से कुल 3017 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर दो शतक और 27 अर्दशतक दर्ज हैं। 

एलिस ने वनडे में गेंदबाजी भी काफी शानदार की है। उन्होंने 110 मैचों में कुल 151 विकेट लिए हैं। अब तक उनका इकानॉमी रेट 4.35 का रहा है। वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 22 रन देकर 7 विकेट रहा है। वो तीन बार पांच विकेट लेने का भी कमाल कर चुकी हैं। 

एलिस पैरी ने ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 19 रन बनाते ही इस मुकाम को हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 157 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.