Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी कगिसो रबाडा की दीवानगी, स्टेडियम में मौजूद फैंस ने की तेज गेंदबाज की नकल; देखें वीडियो

AUS vs SA Test इस वक्त रबाडा ऑस्ट्रेलिया (ASU vs SA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे। जिसके दूसर टेस्ट मैच में भले ही रबाडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी दीवानगी देखने को मिली।

By Umesh KumarEdited By: Published: Tue, 27 Dec 2022 12:44 PM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2022 12:44 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया में भी दिखी कगिसो रबाडा की दीवानगी, स्टेडियम में मौजूद फैंस ने की तेज गेंदबाज की नकल; देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमिसो रबाड़ा। फोटो- AP

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अक्सर मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं। जहां अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के चलते रबाडा विरोधी टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हैं, तो वहीं क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो सुर्खियां बटोरते हैं।

prime article banner

इस वक्त रबाडा ऑस्ट्रेलिया (ASU vs SA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे। जिसके दूसर टेस्ट मैच में भले ही रबाडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी दीवानगी देखने को मिली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फील्डिंग कर रहे रबाडा की नकल करते हुए फैंस को स्पॉट किया गया।

लाइव मैच में Kagiso Rabada की नकल करते दिखें फैंस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे। इस दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस उनकी नकल करते नजर आए।

दरअसल, रबाडा अपनी बॉडी को स्ट्रेच कर रहे थे। वहीं, उनके पीछे स्टेडियम में बैठे सभी फैंस भी रबाडा का स्टेप कॉपी करते हुए तेजी से हुटिंग करने लगे। रबाडा अपने हाथ को स्लोमोशन में घुमाते नजर आए। वहीं, फैंस इस वीडियो को काफी पसंद आ रहा है।

Kagiso Rabada का दूसरे टेस्ट में नहीं रहा कुछ खास प्रदर्शन

बता दें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 16 ओवर डालने के बाद 81 रन लुटाते हुए सिर्फ एक विकेट चटकाया। इस दौरान उनका इकॉनमी 5.06 का रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रबाडा ने 8 विकेट चटकाए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे रोहित और केएल राहुल

यह भी पढ़ें- David Warner: एक ही मैच में वॉर्नर ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, सचिन और कोहली की भी कर ली बराबरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.