Move to Jagran APP

पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया ने मनाया इस खिलाड़ी के बर्थडे का जश्न

रविवार को अंबाति रायुडू का 33वां जन्मदिन था।

By Lakshya SharmaEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 12:50 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 01:09 PM (IST)
पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया ने मनाया इस खिलाड़ी के बर्थडे का जश्न
पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया ने मनाया इस खिलाड़ी के बर्थडे का जश्न

 नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने ना केवल पाकिस्तान को पीटा बल्कि अपनी टीम के खिलाड़ी अंबाति राडयू को भी उनके जीत का तोहफा दिया। रविवार को अंबाति रायुडू का 33वां जन्मदिन था। दिन में तो वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने की वजह से इसका जश्न नहीं मना पाए लेकिन पाकिस्तान को पीटने के बाद उन्होंने पूरी टीम इंडिया के साथ मिलकर अपना यादगार जन्मदिन मनाया।

loksabha election banner

 रायुडू के लिए जन्मदिन इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि टीम इंडिया ने अपने पक्के विरोधी पाकिस्तान को मात दी। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने रायडू के जन्मदिन का मनाया । इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने रायुडू के चेहरे पर केक भी लगा दिया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। रायुडू के जन्मदिन की फोटे बीसीसीआइ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। 

 

View this post on Instagram

Happy Birthday @a.t.rayudu What followed was a typical cake smash #TeamIndia style 😎 🎂

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

रायुडू इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगले साल होने वाले वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक भारत की तरफ से 38 वनडे में 50 की औसत से 1117 रन बनाए हैं। इस दौरान रायुडू ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।

भारत ने आसानी से पाकिस्तान को पीटा

एशिया कप के सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने शिखर धवन व रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए।

भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। यह विकेटों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस मैच में शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.