Move to Jagran APP

भारत में खेले जाने वाले वनडे व टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का एलान, इन्हें मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे व टी 20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का एलान कर दिया गया है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 07:41 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 07:41 PM (IST)
भारत में खेले जाने वाले वनडे व टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का एलान, इन्हें मिला मौका

 नई दिल्ली, जेएनएन। Afghanistan vs West Indies: अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 नवंबर से वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी। इन सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) का एलान कर दिया गया है। अफगानिस्तान की टी 20 टीम में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है जिसमें दवलत जादरान, फजल नियाज़ाई, नजीब ताराकई, शफीकुल्लाह शफीक और शाहिदुल्लाह कमल शामिल हैं। टी 20 टीम में इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे इब्राहिम जारदान को मौका दिया गया है। स्पिन ऑलराउंडर जावेद अहमदी को भी घरेलू टी 20 लीग में बेहतर प्रदर्शन की वजह से फिर से टीम में मौका मिला है। 

loksabha election banner

अफगानिस्तान की टीम को राशिद खान (Rashid Khan) की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों देशों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। 

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी जो 5,7 और 9 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 13,16 और 18 नवंबर को तीन वनडे मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। सबसे आखिरी में एकमात्र टेस्ट मैच 27 नवंबर से खेला जाएगा जिसका समापन एक दिसंबर को होगा। दोनों देशों के बीच ये सारे के सारे मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। 

अफगानिस्तान की वनडे टीम-

राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, यमीन अहमदजई, असगर अफगान, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर ज़जाई, शराफुद्दीन अशरफ, हजरतुल्लाह ज़जाई, इकरम अली खील और नजीबुल्लाह जादरान।

अफगानिस्तान की टी 20 टीम-

राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नैब, इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमनउल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह ज़जाई, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, यमीन अहमदजई, नवीन उल हक, सैयद अहमद और असगर अफगान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.