Move to Jagran APP

World Cup 2019: विश्व कप में लगातार चौथी बार श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया, 2007 में शुरू हुआ था सिलसिला

ICC world cup 2019 श्रीलंका की टीम पिछले चार विश्व कप से लगातार इंग्लैंड को हरा रही है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 11:36 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 11:44 PM (IST)
World Cup 2019: विश्व कप में लगातार चौथी बार श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया, 2007 में शुरू हुआ था सिलसिला
World Cup 2019: विश्व कप में लगातार चौथी बार श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया, 2007 में शुरू हुआ था सिलसिला

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 Sri Lanka vs England इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंका की मौजूदा टीम इंग्लैंड के मुकाबले काफी कमजोर है, लेकिन क्रिकेट में कुछ हो सकता है वाली बात एक बार फिर से सच साबित हुई। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 के 27वें मैच में श्रीलंका ने टॉस करके पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की शुरुआत कोई बहुत अच्छी नहीं रही फिर भी इस टीम ने अविष्का फर्नांन्डो (49), कुशल मेंडिस (46) व एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 85 रन से दम पर 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन तक किसी तरह से पहुंच गए। 

loksabha election banner

इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने ये स्कोर किसी को भी कम लग रहा था। इंग्लैंड ने भी शायद ही सोचा होगा कि उनका हश्र कुछ ऐसा होगा, लेकिन ऐसा हुआ और विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार टीम को श्रीलंका के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की इस जीत में पूरा सहयोग टीम के गेंदबाजों का रहा जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। 

विश्व कप में इंग्लैंड पर श्रीलंका की लगातार चौथी जीत

विश्व कप में ये लगातार चौथा मौका है जब इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने वर्ष 2007 में भी इंग्लैंड को हराया था और उसके बाद से यानी 2011, 2015 और इस विश्व कप में इंग्लैंड को लगातार चौथी बार श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वैसे पूरे विश्व कप इतिहास की बात करें तो ये इंग्लैंड पर श्रीलंका की पांचवीं जीत रही। श्रीलंका की तरह इंग्लैंड को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व पाकिस्तान की टीम भी पांच बार हरा चुकी है। 

4th Consecutive Win For Srilanka against England In Worldcup

2007WC - SL Defeated Eng

2011WC - SL Defeated Eng

2015WC - SL Defeated Eng

2019WC - SL Defeated Eng*

2015 अप्रैल से दसवीं बार रन चेज करने में नाकाम रही इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम वर्ष 2015 के बाद से अब तक कुल दस बार रन चेज करने में नाकाम रही। इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य दिया था पर पूरी टीम 212 रन पर ही आउट हो गई। 

Failed run chases by England since April 2015
-382 v Ind Cuttack 2017
-379 v NZ Oval 2015 (H)
-372 v Sco Edinburgh 2018
-352 v SL Colombo 2018
-349 v Pak Nottingham 2019 (H)
-310 v Aus Lord's 2015 (H)
-306 v Aus Southampton 2015 (H)
-290 v WI Bridgetown 2019
-239 v Ban Mirpur 2016
-233 v SL Leeds 2019 (H) *

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.