Move to Jagran APP

GT vs CSK: Gujarat Titans ने IPL 2023 फाइनल में तोड़ा Sunrisers Hyderabad का सात साल पुराना रिकॉर्ड

Gujarat Titans breaks SRH record गुजरात टाइटंस ने आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 30 May 2023 12:02 AM (IST)Updated: Tue, 30 May 2023 12:02 AM (IST)
GT vs CSK: Gujarat Titans ने IPL 2023 फाइनल में तोड़ा Sunrisers Hyderabad का सात साल पुराना रिकॉर्ड
Sai Sudarshan played brilliant innings in IPL 2023 final: साई सुदर्शन

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। गुजरात टाइटंस ने सोमवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गत चैंपियन ने नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए।

loksabha election banner

गुजरात टाइटंस आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाली टीम बन गई है। गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट खोकर 208 रन बनाए थे।

बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (54) ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई और आईपीएल फाइनल में अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। टाइटंस ने पावरप्‍ले में 62 रन बनाए और आईपीएल फाइनल में पावरप्‍ले में मुंबई इंडियंस के 61 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

साहा ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाएं। ऋद्धिमान साहा आईपीएल फाइनल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। साहा ने 38 साल और 217 दिन की उम्र में पचासा जड़ा। उन्‍होंने इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। शेन वॉटसन ने 2019 में 37 साल और 329 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया था।

सुदर्शन ने भी बनाया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस को रिकॉर्ड स्‍कोर तक पहुंचाने में साई सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। सुदर्शन ने सिर्फ 47 गेंद में 96 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। साई सुदर्शन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

आईपीएल के इतिहास में फाइनल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में साई ने मनीष पांडे को पीछे छोड़ते हुए हाई स्कोर बनाया। साईं सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के खिलाफ मनीष पांडे के 94 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.