Move to Jagran APP

वार्नर ने शराब पीकर किया हंगामा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बैन

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासनहीनता के कारण ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के खेलने पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि उनपर इंग्लैंड में शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा है। अभी मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है।

By Edited By: Updated: Wed, 12 Jun 2013 12:59 PM (IST)
Hero Image

सिडनी। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासनहीनता के कारण ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के खेलने पर पाबंदी लगा दी है। गौरतलब है कि उनपर इंग्लैंड में शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा है। अभी मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है।

अनफिट होने के कारण कप्तान माइकल क्लार्क के नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही मुसीबतों में घिरी है और अब वार्नर पर लगी पाबंदी उनकी मुसीबतें और बढ़ा देंगी। इससे पहले पिछले महीने भी ट्विटर पर दो ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों से बदतमीजी करने के कारण उनपर 5750 डॉलर का जुर्माना लगा था।

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब अनुशासनहीनता के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा कदम उठाया हो। इससे पहले भारतीय दौरे के दौरान कोच मिकी आर्थर द्वारा दिए गए होमवर्क को पूरा नहीं करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन समेत चार खिलाड़ियों पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी लगा दी थी। वॉटसन के अलावा शेष तीन खिलाड़ी जेम्स पैटिंसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर