Move to Jagran APP

World Cup 2019: इस विश्व कप में खेल बिगाड़ने उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम, टीम के पास ऑलराउंडरों की भरमार

World Cup 2019 कैरेबियाई टीम में कई ऐसे तूफानी खिलाड़ी मौजूद हैं जिसकी वजह से ये टीम किसी को भी हराने का दम रखती है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 10:15 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 10:19 AM (IST)
World Cup 2019: इस विश्व कप में खेल बिगाड़ने उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम, टीम के पास ऑलराउंडरों की भरमार
World Cup 2019: इस विश्व कप में खेल बिगाड़ने उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम, टीम के पास ऑलराउंडरों की भरमार

नई दिल्ली। दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज को कोई भी टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी। विंडीज के पास ऐसे खिलाडि़यों की लंबी फौज है जो अपने आक्रामक खेल से किसी भी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। कुल मिलाकर विंडीज की टीम विश्व कप में दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने के लिए उतरेगी। अब देखना होगा कि यह टीम विश्व कप में कितना लंबा सफर तय कर पाती है।

loksabha election banner

चौंका सकती है विंडीज : दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज भले ही इस विश्व कप को जीतने की दावेदार नहीं है, लेकिन विंडीज के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकते हैं। विंडीज के पास ऑलराउंडर खिलाडि़यों की फौज है, जो किसी भी टीम को मुश्किल में डालने का माद्दा रखती है। विंडीज के खिलाड़ी अगर लय में हुए तो वह 2016 में टी-20 विश्व कप जीतने जैसा कारनामा भी कर सकते हैं।

नंबर 1 : क्रिस गेल

कहा जाए तो इनका सिर्फ नाम ही काफी है। क्रिस गेल जब बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों के पास करने के लिए कुछ नहीं रह जाता है। ओपनर गेल का यह आखिरी विश्व कप है। विंडीज टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी गेल इस विश्व कप को यादगार बनाने से नहीं चूकेंगे। गेल के नाम 288 वनडे में 10151 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक लगाए हैं।

नंबर 2 : शाई होप

52 वनडे मैचों का अनुभव रखने वाले शाई होप इस समय शानदार लय में हैं। होप ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ सुनील एंब्रिस के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की थी। विकेटकीपर बल्लेबाज होप ओपनर के तौर पर गेल का साथ निभाते नजर आएंगे। 2241 वनडे रन बनाने वाले होप ने छह शतक लगाए हैं।

नंबर 3 : इविन लुइस

इविन लुइस ने 34 वनडे में दो शतक लगाए हैं। लुइस तीसरे नंबर पर उतरकर टीम को नींव प्रदान करेंगे। बायें हाथ का यह बल्लेबाज आक्रामक शॉट खेलने में माहिर है। लुइस ने 31.56 के औसत से 1010 रन बनाए हैं।

नंबर 4 : डेरेन ब्रावो

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले डेरेन ब्रावो के पास 105 वनडे का अनुभव है। ब्रावो के नाम वनडे में तीन शतक हैं। ब्रावो का खेलने का स्टाइल ब्रायन लारा से मेल खाता है। विंडीज टीम को उनसे बड़ी पारियां खेलने की उम्मीद होगी।

नंबर 5 : आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज टीम में सबसे खतरनाक खिलाड़ी आंद्रे रसेल हैं। आइपीएल-12 में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रसेल अब विश्व क्रिकेट में छाने के लिए तैयार हैं। रसेल ने 52 मैचों में 998 बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 130 का है। बडे़ लक्ष्य का पीछा करने में रसेल माहिर हैं।

नंबर 6 : जेसन होल्डर, कप्तान

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर निचले क्रम में टीम को संभालेंगे। वह ऑलराउंडर हैं और उन्होंने 93 वनडे में 121 विकेट लिए हैं।

नंबर 7 : कार्लोस ब्रेथवेट

कार्लोस ब्रेथवेट ने ही विंडीज को 2016 में टी-20 विश्व कप का खिताब जिताया था। ब्रेथवेट के पास मात्र 32 वनडे का अनुभव है, लेकिन अगर वह टी-20 प्रारूप की तरह प्रदर्शन करते हैं तो विंडीज टीम इस बार कुछ बड़ा कर सकती है।

नंबर 8 : एश्ले नर्स

ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स ने 47 मैचों में 49 विकेट लिए हैं। वह रन बनाने में भी माहिर हैं। इंग्लैंड में स्पिनरों की मददगार पिच पर वह बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से बांधने में सफल हो सकते हैं।

नंबर 9 : केमार रोच

85 वनडे में 115 विकेट लेने वाले केमार रोच विंडीज टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। रोच 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड की तेज पिचों पर उनकी गेंदों को समझना आसान नहीं होगा।

नंबर 10 : शेनन गैब्रियल

शेनन गैब्रियल विंडीज टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। शेनन ने 22 वनडे में 29 विकेट चटकाए हैं। उनके आने से विंडीज की टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा हुआ है।

नंबर 11 : ओशाने थॉमस

ओशाने थॉमस के पास मात्र आठ मैच का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज थॉमस 145 से ज्यादा की गति से गेंद करके बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का माद्दा रखते हैं।

नंबर 12 : शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर ने 24 वनडे में चार शतक लगाए हैं। हेटमायर को अतिरिक्त ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, टीम उन्हें नंबर तीन पर इविन लुइस की जगह भी खिला सकती है।

नंबर 13 : फैबियन एलेन

फैबियन एलेन टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल हैं। बायें हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर एलेन ने सात वनडे खेले हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। स्पिन की मददगार पिच पर उन्हें अंतिम-11 में जगह मिल सकती है।

नंबर 14 : निकोलस पूरन

निकोलस पूरन के पास मात्र एक वनडे का अनुभव है। आइपीएल में पंजाब की ओर से पूरन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह बनाई है।

नंबर 15 : शेल्डन कॉटरेल

शेल्डन कॉटरेल टीम में शामिल अकेले बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए उनकी इन स्विंग कारगर साबित हो सकती है।

विश्व कप में प्रदर्शन

वर्ष, मेजबान, सफर

1975, इंग्लैंड, विजेता

1979, इंग्लैंड, विजेता

1983, इंग्लैंड, उप विजेता

1987, भारत, ग्रुप स्तर

1992, ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप स्तर

1996, भारत, सेमीफाइनल

1999, इंग्लैंड, ग्रुप स्तर

2003, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप स्तर

2007, वेस्टइंडीज, सुपर 8

2011, भारत, क्वार्टर फाइनल

2015, ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल

इस विश्व कप में वेस्टइंडीज के मैच-

दिन, बनाम, समय

31 मई, पाकिस्तान, 15:00

6 जून, ऑस्ट्रेलिया, 15:00

10 जून, दक्षिण अफ्रीका, 15:00

14 जून, इंग्लैंड, 15:00

17 जून, बांग्लादेश, 15:00

22 जून, न्यूजीलैंड, 18:00

27 जून, भारत, 15:00

1 जुलाई, श्रीलंका, 15:00

4 जुलाई, अफगानिस्तान, 15:00

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.