Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की इस बेइमानी पर भड़के विराट कोहली, देखें वीडियो

बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक समय ऐसा आया जब मैदान पर गहमागहमी का माहौल बन गया।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Tue, 07 Mar 2017 03:03 PM (IST)Updated: Wed, 08 Mar 2017 10:15 AM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की इस बेइमानी पर भड़के विराट कोहली, देखें वीडियो

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक समय ऐसा आया जब मैदान पर गहमागहमी का माहौल बन गया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही थी और क्रीज़ पर थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और दूसरी तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब।

loksabha election banner

स्मिथ ने ऐसे की बेइमानी 

स्टीव स्मिथ जब 28 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उमेश यादव की एक गेंद नीची रही और उनके पैड पर जा लगी। भारतीय टीम ने अपील की और अंपायर ने स्मिथ को एलबीड्ब्ल्यू आउट दे दिया। स्मिथ ने पहले अपने साथी पीटर हैंड्सकॉम्ब से सलाह-मशविरा किया, लेकिन वो ये निर्णय नहीं कर पाए कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए या नहीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और वहां से पूछने लगे कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए या नहीं। जो कि क्रिकेट के नियमों के खिलाफ है।

कोहली को इस वजह से आया गुस्सा

स्मिथ की इस बेइमानी के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपना रोष दिखाया। गुस्से में तमतमाए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ से बात करने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे कि इसी बीच अंपायर ने आकर पहले कोहली को समझाया और फिर स्मिथ को बताया कि वो ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद स्मिथ को आउट करार दिया गया।

(वीडियो साभार- बीसीसीआइ) 

मैदान पर हुई इस घटना के बाद बीसीसीआइ ने ट्वीट भी किया और वो भी कुछ इस अंदाज़ में

 DRS - Dressing room review system? Smith tries to get some suggestions from the dressing room for a review https://t.co/2V488WaKEp #INDvAUS

(ट्वीट साभार- बीसीसीआइ)

टीम इंडिया ने बेंगलुरू में दर्ज की जीत

इस घटना के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी एक नई ऊर्जा से भर गए और यहीं से ही मैच का पासा भी पलट गया और टीम इंडिया ने बेंगलुरू टेस्ट में 75 रन से जीत दर्ज़ कर सीरीज़ का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.