Move to Jagran APP

WTC Final: ओवल में Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, ब्रायन लारा को पछाड़ा

Virat Kohli Records WTC Final 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। कोहली ने टेस्ट के चौथे दिन 44 रन बनाए और इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Sat, 10 Jun 2023 11:38 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jun 2023 06:25 AM (IST)
WTC Final: ओवल में Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर से निकले आगे, ब्रायन लारा को पछाड़ा
Virat Kohli Records WTC Final 2023- Pic Credit- Twitter

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कWTC Final 2023 Virat Kohli New Record। ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं। कोहली चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 44 रन बनाकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हैं।

loksabha election banner

विराट अपनी इस नाबाद पारी के दौरान अब तक बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं, जिसको वह खिताबी मैच के अहम और आखिरी दिन भी बरकरार रखना चाहेंगे। कोहली ने चौथे दिन अपनी इस इनिंग के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया है।

कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

विराट कोहली भारत की तरफ से आईसीसी के नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन के नाम आईसीसी नॉकआउट मैचों में कुल 657 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे अब कोहली ने तोड़ दिया है।

डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन

विराट कोहली इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। इसके साथ ही किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले महज पांचवें बल्लेबाज हैं।

ब्रायन लारा से निकले आगे

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले महज दुनिया के दूसरे ही बल्लेबाज हैं। विराट से पहले कंगारू टीम के खिलाफ पांच हजार से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही बना सके हैं। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,707 रन दर्ज हैं। कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 4,714 रन जड़े हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.