Move to Jagran APP

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनाए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन

CWC 2019 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 27 Jun 2019 04:49 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 04:50 PM (IST)
विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनाए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन
विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनाए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन

 नई दिल्ली, जेएनएन। CWC 2019 India vs West Indies match भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने कमाल के क्रिकेटर हैं। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाए। 

loksabha election banner

20000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज

विराट से पहले भारत की तरफ से सचिन और द्रविड़ ये कमाल कर चुके हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन जबकि राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं। विराट अब इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

सबसे तेज विराट, 417 पारियों में 20000 रन

विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में यानी सबसे तेज 417 पारियों में 20000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायल लारा और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। लारा व सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि 453 पारियों में हासिल की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने ये कामयाबी अपने नाम कर ली। इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 468 पारियों में अपने 20000 रन पूरे किए थे। विराट ने सबसे तेज 20000 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये आंकड़ा छूने वाले वो विश्व के 12वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन पूरा करने वाले कुछ प्रमुख बल्लेबाज-

Fewest inngs to 20K international runs:

-417 V KOHLI

-453 S Tendulkar/ B Lara

-464 R Ponting

-483 AB de Villiers

-491 J Kallis

-492 R Dravid

विराट का विश्व कप में प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट ने अपनी टीम के लिए इस विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच से पहले विराट ने तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। विराट ने भारत के लिए पांच मैचों की चार पारियों में 18,82,77,67 रन की पारी खेली है। विराट ने विश्व कप के चार मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.