Move to Jagran APP

सुरेश रैना का IPL में छक्कों का दोहरा शतक पूरा, जानें- अबतक कौन-कौन हासिल कर चुका है यह उपलब्धि

आइपीएल 2021 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ सुरैश रैना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मैच में उन्होंने अपने आइपीएल करियर का 200वां छक्का लगाया। मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर रैना ने यह उपलब्धि 198वें मैच में हासिल की।

By TaniskEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 06:03 PM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 06:03 PM (IST)
सुरेश रैना का IPL में छक्कों का दोहरा शतक पूरा, जानें- अबतक कौन-कौन हासिल कर चुका है यह उपलब्धि
सुरेश रैना का IPL में छक्कों का दोहरा शतक।

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2021 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ सुरैश रैना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मैच में उन्होंने अपने आइपीएल करियर का 200वां छक्का लगाया। मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर रैना ने यह उपलब्धि 198वें मैच में हासिल की। रैना आइपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 7 वें और भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। आइए नजर डालते आइपीएल में अब तक 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों पर नजर। 

loksabha election banner

क्रिस गेल इस मामले नंबर एक पर हैं। गेल ने इतने छक्के लगाए हैं कि उनके आसपास भी कोई नहीं है। अब तक 137 मैचों में उन्होंने 354 छक्के लगाए हैं। एबी डिविलियर्स इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 174 मैचों में 240 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 205 मैचों में 222 छक्के लगाए हैं। महेंद्र सिंह धौनी इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 209 मैचों में 217 छक्के लगाए हैं।

वार्नर भी इस उपलब्धि को जल्दी हासिल कर लेंगे

विराट कोहली इस मामले में पांचवें नबर पर हैं। उन्होंन अभी तक 197 मैच खेले हैं और  204 छक्के लगाए हैं। कीरोन पोलार्ड इस मामले में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 169 मैच में 202 छक्के लगाए हैं। सुरेश रैना इस मामले में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 198 मैच में 201 छक्के लगाए हैं। डेविड वार्नर भी इस उपलब्धि को जल्दी हासिल कर लेंगे। उन्होंने 146 मैचों में अब तक  199 छक्के लगाए हैं। आज दिल्ली के खिलाफ मैच में वो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।

रैना के करियर पर नजर

आरसीबी के खिलाफ मैच में रैना ने 18 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। रैना ने अभी तक 198 मैचों की 193 पारी में 33.32 की औसत से 5465 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक एक शतक 39 फिफ्टी लगाए हैं। हालांकि, वह इस मैच में एक उपलब्धि हासिल करने से चूक गए। वह अगर एक चौका लगा देते तो आइपीएल में उनके 500 चौके पूरे हो जाते। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.