Move to Jagran APP

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बनाया अपना रिकॉर्ड तोड़ा, एशेज 2019 की 7 पारियों में बनाए 774 रन

Ashes 2019 में स्टीव स्मिथ ने कुल 774 रन बनाए जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 15 Sep 2019 07:20 PM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 10:00 PM (IST)
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बनाया अपना रिकॉर्ड तोड़ा, एशेज 2019 की 7 पारियों में बनाए 774 रन
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बनाया अपना रिकॉर्ड तोड़ा, एशेज 2019 की 7 पारियों में बनाए 774 रन

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019: एशेज 2019 को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की धाकड़ बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने बैन के बाद एशेज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए जैसी बल्लेबाजी की वह अपने आप में बेमिसाल रहा। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्मिथ सिर्फ 23 रन ही बना पाए, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यही नहीं एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड स्मिथ ने तोड़ा और एक नया रिकॉर्ड बनाया। 

loksabha election banner

एक टेस्ट सीरीज में स्मिथ ने बनाए सबसे ज्यादा रन

एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ ने कुल 774 रन बनाए। ये पहला मौका है जब स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मिथ ने इससे पहले वर्ष 2014-15 में भारत के खिलाफ अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में कुल 769 रन बनाए थे। अब स्मिथ ने अपना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया है। 

Most Runs by Steve Smith In a Test Series

-774 vs Eng (2019)*

-769 vs Ind (2014/15)

-687 vs Eng (2017/18)

एशेज के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2019 में स्मिथ के बल्ले से कुल सात पारियों में 774 रन निकले। हालांकि वो चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच के बीच से ही बाहर हो गए थे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। अगर वो लगातार खेलते रहते तो शायद कहानी कुछ अलग होती पर ऐसा नहीं हो पाया। वैसे एशेज के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मिथ चौथे स्थान पर आ गए। एशेज के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है जिन्होंने वर्ष 1930 में 974 रन बनाए थे। 

Most runs in an Ashes series:
-974 Don Bradman, 1930
-905 Wally Hammond, 1928/29
-839 Mark Taylor, 1989
-810 Don Bradman, 1936/37
-774 Steve Smith, 2019

स्टीव स्मिथ का एशेज 2019 में प्रदर्शन

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ इस एशेज में चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 110.57 की औसत से कुल 774 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। उन्होंने एशेज की सात पारियों में 144, 142, 92, 211, 82, 80, 23 रन बनाए। 

Steve Smith in Ashes 2019: 144, 142, 92, 211, 82, 80, 23

Innings: 7 | Runs: 774 | Average: 110.57 | 100s: 3 | 50s: 3

टेस्ट में स्मिथ का चौथी पारी में औसत निराश करने वाला

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में काफी खराब औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की चौथी पारियों में सिर्फ 30.68 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं पहली पारी में उनका औसत 93.65, दूसरी पारी में 65.65 और तीसरी पारी में उनका औसत 51.69 का रहा है। 

Steve Smith's Test Average

-1st Innings - 93.65

-2nd Innings - 65.65

-3rd Innings - 51.69

-4th Innings - 30.68

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.