Move to Jagran APP

IND vs AUS: सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब में दर्ज हुआ Rohit Sharma का नाम, भारतीय कप्तान ने हासिल किया नया मुकाम

Rohit Sharma Asia record 3rd ODI रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 30 रनों की पारी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है। हिटमैन अब सचिन तेंदुलकर गांगुली के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Thu, 23 Mar 2023 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 03:22 PM (IST)
IND vs AUS: सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब में दर्ज हुआ Rohit Sharma का नाम, भारतीय कप्तान ने हासिल किया नया मुकाम
Rohit Sharma Asia Record IND vs AUS 3rd ODI

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों के हार का मुंह देखना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। हालांकि, 30 रनों की इस पारी के दौरान हिटमैन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

loksabha election banner

रोहित के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

तीसरे वनडे में 30 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा ने एशिया में खेलते हुए दस हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें भारतीय और 16वें एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं।

अच्छी शुरुआत को तब्दील नहीं कर सके हिटमैन

रोहित ने तीसरे वनडे में अपनी पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। हिटमैन ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान दो गगनचुंबी छक्के जमाए और इतनी ही बार गेंद को बाउंड्री के पार भी भेजा। हालांकि, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित अपना विकेट भी गंवा बैठे। वनडे सीरीज के दो मैचों में रोहित के बल्ले से कुल 43 रन निकले। वहीं, पहला मैच भारतीय कप्तान ने निजी कारणों के चलते मिस किया था।

तीसरे वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 21 रनों के हार झेलनी पड़ी। 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से चरमरा गया और पूरी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सिर्फ विराट कोहली ही डटकर कंगारू गेंदबाजों का सामना कर सके। कोहली ने 54 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया की राह पकड़ ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.