Move to Jagran APP

Road Safety World Series के शेड्यूल का ऐलान, सचिन-सहवाग करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

Road Safety World Series 2020 Full Schedule 5 देशों के बीच होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 05:25 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 05:25 PM (IST)
Road Safety World Series के शेड्यूल का ऐलान, सचिन-सहवाग करेंगे भारत के लिए ओपनिंग
Road Safety World Series के शेड्यूल का ऐलान, सचिन-सहवाग करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। Road Safety World Series 2020 Full Schedule: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं, या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को तेज गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं तो ये अब आपके लिए ये संभव होने जा रहा है। 5 देशों के तमाम दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर नज़र आने वाले हैं, जिसमें भारतीय दिग्गज सचिन, सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ी नज़र आएंगे।

loksabha election banner

दरअसल, 7 मार्च से 22 मार्च तक 5 देशों के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 शुरू हो रही है। मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेली जाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसका पहला मैच 7 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस सड़क सुरक्षा की जागरूकता को लेकर शुरू की जा रही इस वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज शामिल होंगे।

ये देश ले रहे हैं हिस्सा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में जो 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं उनमें इंडिया लेजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, श्रीलंका लेजेंड्स, साउथ अफ्रीका लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स टीम शामिल हैं। भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर, श्रीलंकाई टीम की कप्तानी तिलरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ब्रेट ली, वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी ब्रायन लारा और साउथ अफ्रीकाई टीम की कप्तानी जोंटी रोड्स करने वाले हैं।

ये टूर्नामेंट रॉबिन राउंड फॉर्मेट में होगा, जिसमें एक टीमों को बाकी चार टीमों से भिड़ना है। इसके बाद जो टॉप की दो टीमें होंगी उनके बीच फाइनल मैच 22 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, नवी मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। सभी मैचों की टाइमिंग शाम सात बजे है, जब मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी और टॉस साढ़े 6 बजे होगा।

Road Safety World Series 2020 Full Schedule

7 मार्च को India Legends vs West Indies Legends, मुंबई

8 मार्च को Australia Legends vs Sri Lanka Legends, मुंबई

10 मार्च को India Legends vs Sri Lanka Legends, नवी मुंबई

11 मार्च को West Indies Legends vs South Africa Legends, नवी मुंबई

13 मार्च को South Africa Legends vs Sri Lanka Legends, नवी मुंबई

14 मार्च को India Legends vs South Africa Legends, पुणे

16 मार्च को Australia Legends vs West Indies Legends, पुणे

17 मार्च को West Indies Legends vs Sri Lanka Legends, पुणे

19 मार्च को Australia Legends vs South Africa Legends, नवी मुंबई

20 मार्च को India Legends vs Australia Legends, पुणे

22 मार्च को फाइनल मैच प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों के बीच नवी मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आयोजित होंगे 

Road Safety World Series 2020 Live telecast and online streaming details

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 की लाइव ब्रॉडकास्टिंग कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स कन्नण सिनेमा चैनल पर होगी। इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio TV और Voot एप पर देख सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.