टी20 का विकेट किंग कौन? Rashid Khan, चेन्नई सुपरकिंग्स के महान ऑलराउंडर का रिकॉर्ड टूटना तय
Rashid Khan Dwayne Bravo कलाई के जादूगर कहे जाने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 किकेट में इतिहास रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है। राशिद ने यह कारनामा SA20 2025 में किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कलाई के जादूगर कहे जाने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 किकेट में इतिहास रच दिया है। वह टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है।
SA20 2025 में किया कारनामा
राशिद ने यह कारनामा SA20 2025 में किया। प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन के बीच मुकाबले में MI Cape Town के कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके टी20 क्रिकेट में 631 विकेट पूरे हो गए हैं।
राशिद के करियर पर नजर
राशिद खान ने अपने करियर में अब तक 460 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 456 पारियों में उन्होंने 18.08 की औसत और 6.49 की इकॉनमी से 631 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो ने 580 टी20 की 546 पारियों में 631 सफलताएं प्राप्त की थीं।
इस दौरान उनकी औसत 24.40 की और इकॉनमी 8.26 रही है। इस लिस्ट में तीसरे पर सुनील नरेन, चौथे पर इमरान ताहिर और पांचवें पर शाकिब अल हसन हैं। नरेन ने 534 टी20 मैच में 573 विकेट, ताहिर ने 428 मैच में 531 विकेट और हसन ने 444 टी20 मैच में 492 शिकार किए थे।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अजय जडेजा नहीं पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज बना मेंटर, अफगानिस्तान को पहली बार दिलाएगा खिताब!

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट
- राशिद खान: 631 विकेट
- ड्वेन ब्रावो: 631 विकेट
- सुनील नरेन: 573 विकेट
- इमरान ताहिर: 531 विकेट
- शाकिब अल हसन: 492 विकेट
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो एमआई केपटाउन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 27 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए।
इसके लिए उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बना सकी। विल स्मीड ने अर्धशतक लगाया। राशिद के अलावा कॉर्बिन बॉश को 2 सफलताएं मिलीं। टूर्नामेंट में खान ने अब तक 9 विकेट अपने नाम किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।