Move to Jagran APP

दो गेंदबाजों ने फेंकी 94 गेंदें और महज 38 रन पर निपट गई आयरलैंड की टीम, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

England vs Ireland टेस्ट क्रिकेट में पहली बार आयरलैंड की टीम इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हुई।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 08:10 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jul 2019 08:51 AM (IST)
दो गेंदबाजों ने फेंकी 94 गेंदें और महज 38 रन पर निपट गई आयरलैंड की टीम, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

 नई दिल्ली, जेएनएन। England vs Ireland Lords test match: आयरलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 38 रन पर सिमट गई। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सिर्फ दो गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और आयरलैंड के सारे बल्लेबाज इनके सामने धराशाई हो गए। दूसरी पारी में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने सिर्फ 94 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाकर अपने दस विकेट खो दिए और उसे ये मैच गंवाना पड़ा। 

loksabha election banner

क्रिस वोक्स व बेन स्टोक्स की घातक गेंदबाजी

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने घातक गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को सिर्फ 38 रन पर समेट दिया और अपनी टीम को 143 रन से जीत दिला दी। इस मुकाबले की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों ने मिलकर कुल 15.4 यानी 94 गेंदें फेंकी और विरोधी टीम का खेल खत्म कर दिया। 

आयरलैंड के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में पहली बारी आयरलैंड की टीम सिर्फ 38 रन पर ऑल आउट हो गई और ये उसका सबसे कम स्कोर साबित हुआ। अब टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड की टीम सबसे कम गेंदों पर ऑल आउट होने के मामले में दुनिया की चौथी टीम बन गई है। टेस्ट मैच में सबसे कम गेंदों पर ऑल आउट होने वाली टीम साउथ अफ्रीका है जो 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 75 गेंदों पर ऑल आउट हो गई थी। टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंद पर ऑल आउट होने वाली पांच टीमें ये हैं। 

Fewest balls to get dismissed all-out (Tests)
-75 SA v Eng Edgbaston 1924
-94 SA v Eng P Elizabeth 1896
-94 Eng v Aus MCG 1902
-94 Ire v Eng Lord's 2019
-99 Aus v Eng Brisbane 1936

टेस्ट में सबसे कम रन पर आउट होने वाली सातवीं टीम बनी आयरलैंड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन पर आउट होने के मामले में आयरलैंड की टीम सातवें नंबर पर आ गई है। इससे पहले छह और टीमें इससे भी कम स्कोर पर आउट हो चुकी है। टेस्ट में सबसे कम रन पर आउट होने वाली पहली टीम न्यूजीलैंड है। वर्ष 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही 26 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टेस्ट में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने वाली टॉप सात टीमें ये हैं। 

Lowest all out totals in Tests
-26 NZ v Eng Auckland 1955
-30 SA v Eng P Elizabeth 1896
-30 SA v Eng Edgbaston 1924
-35 SA v Eng Cape Town 1899
-36 Aus v Eng Edgbaston 1902
-36 SA v Aus MCG 1932
-38 Ire v Eng Lord's 2019

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.