Move to Jagran APP

विराट की कप्तानी में अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने सात विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 10:34 AM (IST)
विराट की कप्तानी में अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
विराट की कप्तानी में अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

 नई दिल्ली, जेएनएन। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत इस वक्त पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेल रहा है। इस टेस्ट मैच में अब तक भारत के लिहाज से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने किया है। अश्विन ने पहली पारी में भी अपने स्पिन का जादू दिखाया था और दूसरी पारी में भी उनका ऐसा जलवा देखने को मिल रहा है। इस टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने विराट की कप्तानी में खेलते हुए एक जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था। 

loksabha election banner

विराट की कप्तानी में अश्विन ने टेस्ट में लिए 200 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कई वक्त आया है जब अश्विन ने भारतीय टीम की जीत में कमाल की भूमिका निभाई है। अश्विन भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं और विराट की कप्तानी में उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन भी किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने विराट की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया। अश्विन से पहले अन्य किसी भी भारतीय गेंदबाज ने ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की थी। एक नजर डालते हैं इस आंकड़े पर जिससे ये साफ हो जाएगा कि किस कप्तान की कप्तानी में किस गेंदबाज ने कितने मैचों में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए। 

मुथैया मुरलीधरन (30 टेस्ट)- सनथ जयसूर्या

शेन वॉर्न (34 टेस्ट)- रिकी पोंटिंग

आर अश्विन (34 टेस्ट)- विराट कोहली

मैलकम मार्शल (40 टेस्ट)- विवियन रिचर्ड्स

एलन डोनाल्ड (40 टेस्ट)- हैंसी क्रोंजे

डेल स्टेन (40 टेस्ट)- ग्रेम स्मिथ

पहली पारी में छा गए अश्विन

पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 2.38 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की और सात ओवर मेडन भी फेंके। उन्होंने एलिएस्टर कुक, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी में वो अश्विन ही थे जिन्होंने कुक के तौर पर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। 

दूसरी पारी में भी अश्विन ने किया प्रभावित

अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला था और उन्होंने बताया कि यहां खेलने के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी कुछ बदलाव किए और उसी का नतीजा है कि वो विकेट लेने में सफल रहे। अश्विन की बात बिल्कुल सही निकली। पहली पारी में तो वो प्रभावी रहे ही दूसरी पारी में भी उनका जलवा बरकरार है।  अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिखाया जिसमें कुक, जेनिंग्स और कप्तान कुक शामिल थे। दूसरी पारी में भी अश्विन ने ही भारत को पहली सफलता दिलाई और उनका शिकार बने एलिएस्टर कुक जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

Best match figures for an Indian spinner in England:

8/114 BS Chandrasekhar, Oval, 1971
7/111 EAS Prasanna, Edgbaston, 1967
7/121 R ASHWIN
7/137 Ghulam Ahmed, Leeds, 1952
7/146 V Mankad, Manchester, 1946
7/159 A Kumble, Leeds, 2002


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.