Move to Jagran APP

Ind vs WI: 38वां शतक जड़कर और विराट हुए कोहली, दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शुमार

कोहली ने इस सीरीज़ के पहले वनडे मैच में गुवाहाटी में 140 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद 157 रन की पारी खेली थी।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 28 Oct 2018 10:27 AM (IST)
Ind vs WI: 38वां शतक जड़कर और विराट हुए कोहली, दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शुमार
Ind vs WI: 38वां शतक जड़कर और विराट हुए कोहली, दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शुमार

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पुणे में तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 38वां शतक ठोक दिया। इस सीरीज़ में ये कोहली का लगातार तीसरा शतक रहा। उन्होंने इस मैच में भी ये सेंचुरी जमाते ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आजतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया था।

loksabha election banner

कोहली ने लगातार जड़े तीन वनडे शतक

विराट कोहली ने पुणे में भी सेंचुरी जमाई। अपने वनडे करियर का 38वां शतक जमाने के लिए उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 01 छक्का भी निकला। इस सीरीज़ में कोहली का ये तीसरा शतक रहा। इससे पहले कोहली ने इस सीरीज़ के पहले वनडे मैच में गुवाहाटी में 140 रन बनाए थे। वहीं इस सीरीज़ का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था। वहां पर कोहली ने नाबाद 157 रन की पारी खेली थी।पुणे में शतक के साथ ही कोहली ने एक ऐसा काम कर दिया जो उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर सका था। कोहली लगातार तीन वनडे मैचों में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।हालांकि ये शतक जड़ने के बाद कोहली 107 रन बनाकर आउट हो गए। 

लगातार तीन शतक लगान वाले खिलाड़ी (वनडे)

कुमार संगकारा- 04 शतक- 2015

ज़हीर अब्बास-   03 शतक-1982-83

सईद अनवर-     03 शतक- 1993

हर्शल गिब्स-    03 शतक- 2002

ए बी डिविलियर्स- 03 शतक- 2010

क्विंटन डि कॉक- 03 शतक- 2013

रॉस टेलर-     03 शतक- 2014

बाबर आजम- 03- 2016

जॉनी बेयरस्टो- 03 शतक- 2018

विराट कोहली - 03 शतक -2018 

अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है।

कोहली ने की कैलिस की बराबरी 

विराट कोहली का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62वां (टेस्ट+ वनडे) शतक रहा। पुणे में ये शतक जमाते ही उन्होंने द. अफ्रीका के दिग्गज़ ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कैलिस के भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 शतक थे। अब इस लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं। कोहली से पहले संगकारा (63), पॉंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) के नाम हैं।

सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट+ वनडे)

सचिन तेंदुलकर- 100 शतक- 664 पारी

रिकी पॉंटिंग- 71 शतक- 540 पारी

कुमार संगकारा- 63 शतक- 594 पारी

जैक कैलिस- 62 शतक- 519 पारी

विराट कोहली- 62 शतक- 349 पारी

कोहली ने रहाणे को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने इस पारी के दौरान अजिंक्य रहाणे के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक वनडे सीरीज़ में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रहाणे के नाम था। रहाणे ने 2017 में पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में 336 रन बनाए थे, लेकिन कोहली ने इस पारी के दौरान रहाणे को पीछे छोड़ दिया। 

विंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय (वनडे)

विराट कोहली- 404* रन, 2018

अजिंक्य रहाणे- 336 रन, 2017 (05 वनडे)

वीवीएस लक्ष्मण- 312 रन, 2002 (07 वनडे)

रोहित शर्मा- 305 रन, 2011 (05 वनडे)

राहुल द्रविड़- 300 रन, 2002 (07 वनडे)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.