Move to Jagran APP

Ind vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद सामने आए कई दिलचस्प आंकड़े

06 लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने घर में जीतने के बाद भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छह द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने के बाद पहली सीरीज जीती है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 14 Mar 2019 05:42 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2019 05:42 PM (IST)
Ind vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाद सामने आए कई दिलचस्प आंकड़े

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को 3-2 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। विराट कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार भारत में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई। इस सीरीज के दौरान कई कमाल के रिकॉर्ड बने आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर। 

loksabha election banner

नंबर गेम :

- 2015 अक्टूबर के बाद भारतीय टीम अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है।

- 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारत अपने घर में पहली बार कोई वनडे सीरीज हारा है।

- 0-2 से सीरीज में पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है।

- 30 वर्षीय विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत में पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारे हैं।

- 43 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार पांच मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ उसके घर में हासिल किए। इससे पहले कंगारू टीम 2000-01 में भी ऐसा कर चुकी है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2015-16 की सीरीज में 40 विकेट चटकाए थे।

- 06 लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने घर में जीतने के बाद भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छह द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने के बाद पहली सीरीज जीती है।

- 74 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खर्च करने वाले भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वनडे में दूसरी बार इतने रन दिए हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में इंदौर में 75 रन दिए थे।

- रोहित शर्मा का वनडे में 8000 रनों का सफरनामा -

पारी, रन

43, 0-1000

39, 1000-2000

21, 2000-3000

23, 3000-4000

16, 4000-5000

20, 5000-6000

19, 6000-7000

19, 7000-8000

- 0-2 से पिछड़ने के बाद वनडे सीरीज जीतने वाली टीमें -

विजेता टीम, बनाम, वर्ष

दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, 2003

बांग्लादेश, जिंबाब्वे, 2005

पाकिस्तान, भारत, 2005

दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, 2016

ऑस्ट्रेलिया, भारत, 2019

- भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज -

रन, बल्लेबाज, देश, वर्ष, मेजबान

383, उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया, 2019, भारत

361, केन विलियमसन, न्यूजीलैंड, 2014, न्यूजीलैंड

358, एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका, 2015, भारत

- भारत में उसके खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज -

रन, बल्लेबाज, देश, वर्ष

383, उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया, 2019

358, एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका, 2015

353, गॉर्डन ग्रीनिज, वेस्टइंडीज, 1983

353, तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका, 2009


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.