Move to Jagran APP

Australia vs Sri Lanka World Cup 2019: आरोन फिंच ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

ICC world cup 2019 आरोन फिंच को श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं रोक पाए और उन्होंने शतकीय पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 05:10 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 12:32 AM (IST)
Australia vs Sri Lanka World Cup 2019: आरोन फिंच ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी
Australia vs Sri Lanka World Cup 2019: आरोन फिंच ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC world cup 2019 Australia vs Sri Lanka ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच इस विश्व कप के अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टांटन में 82 रन पर आउट हो गए थे। इस मैच में वो इस विश्व कप का अपना पहला शतक लगाने से 12 रन पीछे रह गए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अपने अगले ही मैच में फिंच ने अपनी पिछली कमी पूरी कर ली और वर्ल्ड कप 2019 में पहला शतक जड़ ही दिया। 

loksabha election banner

फिंच ने रचा इतिहास

आरोन फिंच विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने विश्व कप में अपनी टीम के लिए कप्तान के तौर पर नाबाद 140 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 132 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके व पांच छक्के शामिल हैं। 

फिंच की दिलेर पारी

आरोन फिंच ने अपनी टीम के लिए इस विश्व कप के पांचवें लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखा और शतक लगा दिया। इस विश्व कप में ये उनका पहला शतक रहा जबकि वनडे करियर का ये उनका 14वां शतक था। विश्व कप टूर्नामेंट में ये उनके करियर का दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना शतक 97 गेंदों पर पूरा किया। आरोन फिंच ने अपने पार्टनर डेविड वार्नर के साथ इस मैच में पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 173 रन की साझेदारी कर डाली। फिंच ने इस मुकाबले से पहले खेले वर्ल्ड के चार मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 66,6,32 और 82 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विश्व कप में शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बने फिंच

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये कामयाबी स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने हासिल की है। कंगारू टीम की तरफ से विश्व कप में सबसे पहले शतक लगाने वाले कप्तान स्टीव वॉ थे। उन्होंने वर्ष 1999 में लीड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 रन की पारी खेली थी। पोंटिंग कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में चार शतक लगा चुके हैं। 

Hundreds by AUS captains in WC:

-120*S Waugh v SA Leeds 1999

-114 R Ponting v SL Centurion 2003

-140*R Ponting v Ind Joburg 2003

-113 R Ponting v Sco Basseterre 2007

-104 R Ponting v Ind Ahmedabad 2011

-153 A FINCH v SL Oval 2019 *

110 वनडे पारियों में फिंच का 14वां शतक

एरोन फिंच ने अपने वनडे करियर के 110वीं पारी में 14वां शतक लगाया। वनडे में सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। 

Fewest inngs to 14 ODI 100s:
-84- H Amla
-98- D Warner
-103- V Kohli
-104- Q de Kock
-105- S Dhawan
-110- A FINCH
-122- J Root

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का 28वां शतक

वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 28वां शतक लगा। इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है जिसकी तरफ से विश्व कप में अब तक 27 शतक लग चुके हैं। 

Most 100s in WC by teams:
-28 Australia
-27 India
-23 Sri Lanka
-17 West Indies
-15 New Zealand/ England
-14 South Africa/ Pakistan

इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाया फिंच ने

फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 153 रन की पारी खेलकर शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

Highest individual scores for Aus in Eng (ODI)
153 A FINCH v SL Oval 2019 *
143 S Watson v Eng Southampton 2013
131 S Marsh v Eng Cardiff 2018
126 R Ponting v Eng Nottingham 2009

2019 विश्व कप में कप्तान के तौर पर पहला शतक जड़ा फिंच ने

12वें विश्व कप में कप्तान के तौर पर आरोन फिंच ने पहला शतक लगाया। उन्होंने 153 रन की पारी खेली और ये उपलब्धि हासिल की। 

-1975WC - G Turner
-1979WC - No One
-1983WC - Imran Khan
-1987WC - Viv Richards
-1992WC - M Crowe
-1996WC - No One
-1999WC - S Waugh
-2003WC - S Jayasuriya
-2007WC - R Ponting
-2011WC - A Strauss
-2015WC - AB de villiers
-2019WC - A Finch*

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

आरोन फिंच विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विश्व कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं जिन्होंने वर्ष 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रन की पारी खेली थी। 

Highest individual scores for Aus in WCs:

-178 D Warner v Afg Perth 2015

-158 M Hayden v WI N Sound 2007

-153 A FINCH v SL Oval 2019

-149 A Gilchrist v SL Bridgetown 2007

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.