नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। जिंबाब्‍वे के बल्‍लेबाज गैरी बैलांसे ने मंगलवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के चौथे दिन शतक जमाकर इतिहास रच दिया। बैलांसे दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक जमाए हैं। बैलांसे जिंबाब्‍वे का प्रतिनिधित्‍व करने से पहले इंग्‍लैंड के लिए खेलते थे।

बैलांसे ने इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में पांच शतक जमाए हैं। अब जिंबाब्‍वे के लिए शतक जमाकर वो एकदम अलग क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं। इससे पहले केपलर वेसेल्‍स ही ऐसे बल्‍लेबाज थे, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में दो देशों के लिए खेलकर शतक जमाए। वेसल्‍स ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया था।

बैलांसे ने ली कैरेबियाई गेंदबाजों की खबर

गैरी बैलांसे जिंबाब्‍वे के लिए चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 126 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां से बैलांसे ने अपनी रन बनाने की गति में इजाफा किया और दिन के खेल के दूसरे सत्र में शतक पूरा कर लिया। उन्‍होंने 189 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया।

बैलांसे की कहानी

बैलांसे का जन्‍म जिंबाब्‍वे में हुआ और 2006 में उन्‍होंने इस देश के लिए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप भी खेला। इसके बाद वो इंग्‍लैंड गए, जहां यॉर्कशायर क्‍लब के लिए खेला। जनवरी 2014 में बैलांसे ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्‍ट डेब्‍यू किया। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए 23 टेस्‍ट खेले, जिसमें 37.45 की औसत से 1498 रन बनाए।

2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नॉटिंघम टेस्‍ट के बाद बैलांसे की राष्‍ट्रीय टीम से जगह चली गई। बैलांसे की मुसीबतें तब और बढ़ गईं जब यॉर्कशायर काउंटी क्‍लब में हुए नस्‍लवाद विवाद में उनका नाम सामने आया। बैलांसे ने अपना करियर दोबारा पटरी पर लाने के लिए जिंबाब्‍वे के साथ दो साल का अनुबंध किया।

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बल्‍लेबाजी क्रम पर तोड़ी चुप्‍पी, प्‍लेइंग 11 पर ऐसा दिया रिएक्‍शन

यह भी पढ़ें: फैंस का एकदम अनोखा प्यार, क्रिस गेल ने याद किया वो किस्सा जब छक्के से तोड़ दी थी लड़की की नाक

Edited By: Abhishek Nigam