Move to Jagran APP

शतकवीर लुईस ने इस भारतीय दिग्गज के छुड़ाए पसीने, कर दिया शर्मसार

इस मैच में लुईस ने यूं तो सभी भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली, लेकिन टीम इंडिया का एक गेंदबाज़ ऐसा था जिसे उन्होंने शर्मसार कर दिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Mon, 10 Jul 2017 12:14 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jul 2017 12:00 PM (IST)
शतकवीर लुईस ने इस भारतीय दिग्गज के छुड़ाए पसीने, कर दिया शर्मसार
शतकवीर लुईस ने इस भारतीय दिग्गज के छुड़ाए पसीने, कर दिया शर्मसार

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए इकलौते टी-20 मैच में इंडीज़ ने भारत को 9 विकेट से मात दे दी। इस मैच में वेस्टइंडीज़ के ओपनिंग बल्लेबाज़ इविन लुईस ने सिर्फ 62 गेंदों पर 125 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 में अपना दूसरा शतक जमा दिया। इस मैच में लुईस ने यूं तो सभी भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली, लेकिन मोहम्मद शमी को तो उन्होंने शर्मसार कर दिया।

loksabha election banner

इंडीज़ की पारी का वो चौथा ओवर
विराट कोहली ने लुईस के तूफान को रोकने के लिए चौथा ओवर मोहम्मद शमी को दिया। लेकिन लुईस से कसम खाकर आए थे कि आज वो किसी को भी नहीं छोड़ंगे, फिर चाहे वो अश्विन हों, जडेजा हों या शमी। शमी ने अपने पहले ओवर में 19 रन लुटाए। लेकिन इस ओवर की पहली दो गेंदें गेल ने खेली और पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और दूसरी गेंद पर एक रन लेकर लुईस को स्ट्राइक दे दी। इसके बाद लुईस ने तीसरी गेंद पर 2 रन लिए और फिर अगली तीनों ही गेंदों पर उन्होंने चौकों की हैट्रिक लगा दी। तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर लुईस ने इस दिग्गज गेंदबाज़ के पसीने छुड़ा दिए।  

सबसे महंगे साबित हुए शमी

शमी इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने 15.33 के औसत से रन लुटाए। लुईस ने शमी की इतनी पिटाई की कि उन्होंने 3 ओवर में 46 रन दे दिए। शमी की गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगे।

Video Embed Code –

Video Key – OTY0MTQ2fHwxNTQ1fHw1ODB8fDEsMiwx

अच्छा नहीं था शमी का दिन

मोहम्मद शमी के लिए कल का दिन शायद सही नहीं था, क्योंकि उन्होंने एक तो एक ओवर में 19 रन लुटा, दूसरा वो भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. तीसरा उन्होंने लुईस का कैच भी टपका दिया। दरअसल शमी ने जब लुईस का कैच छोड़ा तब वो 46 रन पर थे। अगर उन्होंने ये कैच पकड़ लिया होता, तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.