Move to Jagran APP

इयोन मोर्गन ने फिर से इंग्लैंड के लिए T20I में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दिलाई तूफानी जीत

Eng vs SA इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए दूसरी बार T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिला दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 09:58 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 09:58 PM (IST)
इयोन मोर्गन ने फिर से इंग्लैंड के लिए T20I में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दिलाई तूफानी जीत
इयोन मोर्गन ने फिर से इंग्लैंड के लिए T20I में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दिलाई तूफानी जीत

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था। इस मैच में पहले खेलते हुए प्रोटीयाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसी तूफानी पारी कि सब हैरान रह गए और उन्होंने टीम को जीत दिला दी।

loksabha election banner

हालांकि इंग्लैंड की तरफ से मोर्गन के अलावा जोस बटलर (57) और जॉनी बेयरस्टो (64) ने भी तेज अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मोर्गन की पारी बेहद आकर्षक रही और उन्होंने 22 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन ठोक डाले और टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी। मोर्गन का स्ट्राइक रेट 259.08 का रहा। इस मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 2-1 से हराया और सीरीज पर कब्जा कर लिया। 

इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने फिर से खेली T20I में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया। इससे पहले मोर्गन ने साल 2019 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। यानी ये दूसरा मौका है जब उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार सबसे तेज अर्धशतक लगाया। मोर्गन के अलावा इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर हैं जिन्होंने 22 गेंदों पर जबकि जेसन रॉय ने भी 22 गेंदों पर ये कमाल किया था। 

Fastest fifty for England in T20Is:

-21 Eoin Morgan v NZ, Napier 2019

-21 Eoin Morgan v SA, Centurion 2020

-22 Jos Buttler v AUS, Birmingham 2018

-22 Jason Roy v SA, East London 2020

टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा सबसे तेज अर्धशतक

इयोन मोर्गन ने टी 20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने 21 गेंदों पर ये कमाल किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल ने नाम पर है जिन्होंने साल 2015 में केपटाउन में 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वहीं दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 19 गेंदों पर ये कमाल किया था जबकि फिर से तीसरे स्थान पर क्रिस गेल ही हैं जिन्होंने साल 2015 में ही 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 

Fastest fifty against South Africa in T20Is:

-17 Chris Gayle, Cape Town 2015

-19 David Warner, Melbourne 2009

-20 Chris Gayle, Johannesburg 2015

-21 Eoin Morgan, Centurion 2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.