Move to Jagran APP

SL vs SA: दिमुथ करुणारत्ने ने वर्ल्ड कप 2019 में बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

ICC cricket world cup 2019 श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 03:36 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2019 08:30 PM (IST)
SL vs SA: दिमुथ करुणारत्ने ने वर्ल्ड कप 2019 में बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 South Africa vs Sri Lanka Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के 35वें मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पहली पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रबाडा की बाहर जाती गेंद को उन्होंने छेड़ दिया और दूसरे स्लिप पर खड़े डु प्लेसि ने उनका कैच लपक लिया। इस मैच की पहली ही गेंद पर आउट होकर दिमुथ ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

loksabha election banner

वर्ल्ड कप में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने दिमुथ करुणारत्ने

वनडे विश्व कप के इतिहास में दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में किसी मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए। दिमुथ से पहले किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी के साथ ऐसा वाकया नहीं हुआ था। दिमुथ करुणारत्ने पहली बार विश्व कप में श्रीलंका के लिए कप्तानी कर रहे हैं और वो ओपन करते हैं। उन्होंने विश्व कप में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पिछले दो मैचों में वो फेल रहे थे। इससे पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ वो एक रन पर आउट हुए तो इस मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर पवेलियन लौट गए। इन दो मैचों से पहले तीन मुकाबलों में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 52, अफगानिस्तान के खिलाफ 30 व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर में 97 रन की पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में अब तक श्रीलंका के दो मैच बारिश की वजह से रद कर दिया गया था। 

वर्ल्ड कप 2019 में दो बार हुआ ये वाकया

वर्ल्ड कप 2019 में ये दूसरी बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गया। दिमुथ करुणारत्ने से पहले मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार ये वाकया वर्ष 2003 में हुआ था जब पीटरमैट्जबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ हनन सरकार मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। दूसरी बार 2011 विश्व कप में ब्रैंडन टेलर नागपुर में कनाडा के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। 

Dismissed first ball of a WC match-

-Hannan Sarkar v SL Pietermaritzburg 2003

-B Taylor v Can Nagpur 2011

-M Guptill v WI Manchester 2019

-D Karunaratne v SA Chester-le-Street 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.