Move to Jagran APP

Dhoni ने किया आइपीएल करियर का सबसे खराब प्रदर्शन, ना चला बल्ला ना कप्तानी में दिखा स्पार्क

IPL 2020 में सीएसके के सफर पंजाब के खिलाफ खेले आखिरी लीग मैच के साथ खत्म हो गया। इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम का इस तरह से बाहर होने दुखद रहा तो वहीं एम एस धौनी के प्रदर्शन ने भी बहुत निराश किया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 07:37 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 07:45 PM (IST)
Dhoni ने किया आइपीएल करियर का सबसे खराब प्रदर्शन, ना चला बल्ला ना कप्तानी में दिखा स्पार्क
आइपीएल 2020 सीएसके के कप्तान एम एस धौनी (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। CSK vs KXIP IPL 2020: साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने के बाद मैदान पर एक साल के बाद एम एस धौनी (MS Dhoni) ने वापसी की थी। क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि इस बार धौनी का अलग ही रूप देखने को मिलेगा क्योंकि इस सीजन से ठीक पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। एम एस ने इस सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करके संकेत तो अच्छे दिए थे, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन गिरता गया और इस सीजन में वो प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गए। 

loksabha election banner

सीेएसके के लिए 11 सीजन में कप्तानी करते हुए वो अपनी टीम को पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि सीएसके को सीजन के शुरुआत से पहले ही रैना व भज्जी जैसे शानदार खिलाड़ियों द्वारा नाम वापस लेने से झटका लगा था और टीम कांबिनेशन पूरी तरह से गड़बड़ा गई थी, लेकिन फैंस व फ्रेंचाइजी को यकीन था कि धौनी कुछ कमाल करेंगे, लेकन ऐसा नहीं हो पाया और उनकी कप्तानी भी नहीं चल पाई। वो 14 लीग मुकाबलों में सही टीम कांबिनेशन ही नहीं खोज पाए, हालांकि आखिरी के कुछ मैचों में टीम को जीत मिली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

कप्तान के तौर पर अपना चमत्कार नहीं दिखा पाने वाले एम एस बल्लेबाज के तौर पर भी पूरी तरह से फेल रहे और 14 मैचों में 25 की औसत से सिर्फ 200 रन ही बना पाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 47 रन रहा और हर मैच के दौरान ऐसा कभी नहीं लगा कि वो रन बनाने को बेताब हैं। साल 2008 से लगातार आइपीएल खेल रहे एम एस ने पहली बार किसी सीजन में सबसे कम रन बनाए और इस बार उनकी उम्र उनके खेल पर भी हावी दिखी। 

आइपीएल में धौनी ने किस सीजन में बनाए कितने रन-

2008- 414 रन

2009- 332 रन

2010- 287 रन

2011- 352 रन

2012- 358 रन

2013- 461 रन

2014- 371 रन

2015- 372 रन

2016- 284 रन

2017- 290 रन

2018- 455 रन

2019- 416 रन

2020- 200 रन

एम एस धौनी की कप्तानी में आइपीएल सीजन 13 का समापन उनकी टीम सीएसके ने जीत के साथ की। आइपीएल के 53वें मुकाबले में सीएसके के खिलाफ पंजाब ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए और इसके जवाब में सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। रितुराज ने नाबाद 60 रन बनाए और सीएसके की तरफ से उन्होंने पिछले तीन मैचों में लगाकार अर्धशतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला। इस लीग में सीएसके की तरफ से तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बने। 

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि एम एस धौनी ने साफ कर दिया है कि वो उनका आखिरी आइपीएल सीजन नहीं था, यानी छह महीनों के बाद अगले आइपीएल सीजन में वो खेलते नजर आ सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने भी ये पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि माही अगले सीजन में हमारे लिए खेलेंगे, तो अब क्रिकेट फैंस को माही के अगले धमाके का इंतजार जरूर रहेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.